in

SBI दे रहा 60 हजार रुपये महीना कमाने का मौका, ऐसे करे अप्लाई

SBI दे रहा 60 हजार रुपये महीना कमाने का मौका, ऐसे करे अप्लाई

SBI दे रहा 60 हजार रुपये महीना कमाने का मौका, ऐसे करे अप्लाई

ये दस्तावेज होंगे आवश्यक…

वर्तमान समय मे देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) है तथा यह बैंक इन दिनों अपने ग्राहकों को घर बैठे पैसा कमाने का आसान मौका दे रहा है।

Bhushan Jewellers Dhanteras

अगर आप भी घर बैठे लाखो की कमाई करने के बारे में सोच रहे है तब आज हम आपको आसान तरीका बताने जा रहे है, तो चलिए जानते है की कैसे SBI आपको घर बैठे आसानी से 60,000 रुपये कमाने का मौका दे रहा है।

BMB01

ऐसे कर सकते है कमाई

इस पोस्ट में हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वह है SBI की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) जिसके जरिये आप आसानी से हजारो रूपए की कमाई आसानी से कर सकते है, तथा साथ ही ऐसे कई कम्पनिया है जो ATM लगवाता और उसके बदले आपको अच्छा पैसे देता है।

Bhushan Jewellers 04

एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए यह होना चाहिए

1- सबसे पहले SBI ATM की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास 50-80 स्‍क्‍वॉयर फुट की बिल्डिंग होना चाहिए यह शॉप और रूम के रूप में हो सकता है।

2- दूसरी सबसे बड़ी बात एसबीआई बैंक के एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होना अनिवार्य है।

3- आपका जगह ग्राउंड फ्लोर पर होना चाहिए व अच्छी विजिबिलिटी वाली जगह पर होना चाहिए।

4- यहां पर 24 घंटे बिजली की सप्लाई होना चाहिए व 1 किलोवाट का बिजली कनेक्‍शन होना चाहिए ताकि AC वर्क कर सके।

5- यहां रोजाना की 300 ट्रांजेक्शन होना चाहिए यानी ऐसा रिहाइश या कमर्शियल एरिया होना चाहिए की आसानी से एक दिन में 300 ट्रांजेक्शन हो सके।

6- ATM की छत कंक्रीट की होना चाहिए।
7- सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्‍जेशन सर्टिफिकेट चाहिए होगा।

आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

• ID प्रूफ के लिए आपके पास Aadhaar Card, Pan Card व Voter Card होना चाहिए।

• एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप राशन कार्ड और इलेक्ट्रिसिटी बिल दे सकते हैं।

• आपके बिल्डिंग का कागजात होना चाहिए।

• बैंक में आपका अकाउंट व आपके पास पासबुक होना चाहिए।

• एक फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी और फोन नंबर चाहिए होगा।

ऐसे करे अप्लाई

यदि आप फ्रेंचाइजी लेना चाहते है तब आपको ATM की फ्रेंचाइजी के लिए कंपनीयों की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, तथ देश में ATM लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM व India One ATM के पास है, तथा आप इनकी वेबसाइट पर जाकर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं, कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट निम्न है

Tata Indicash – www.indicash.co.in
Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html
India One ATM – india1atm.in/rent-your-space

Written by Newsghat Desk

पुलिस नाके को देखा कर घबरा गया युवक, जब हुई जांच खुली रह गई आंखें…

पुलिस नाके को देखा कर घबरा गया युवक, जब हुई जांच खुली रह गई आंखें…

खालिस्तानियो और पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं लुधियाना का बम ब्लास्ट के तार

खालिस्तानियो और पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं लुधियाना का बम ब्लास्ट के तार