SBI पर लगा एक करोड़ का जुर्माना, RBI ने की कार्यवाही और दिया अर्थदंड…
सीमा से ज्यादा शेयर हासिल करने का है आरोप…
हम सभी को दिखाया जाता है, कि गलत सिर्फ जनता होती है। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं जनता से कहीं ज्यादा गलत तो बड़े बड़े संस्थान और कम्पनी होती हैं।
जनता से कहीं ज्यादा नियमो की अनदेखी तो वह लोग करते हैं जिनसे आमतौर पर यह उम्मीद होती है कि यह लोग नियम तोड़ ही नहीं सकते ,ऐसा ही कुछ उल्लंघन जानी मानी बैंक SBI ने किया है जिसके बाद उसपर भारी जुर्माना लगाया गया है।
RBI ने की कार्यवाही और दिया अर्थदंड…
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने SBI की कार्यशैली में जांच के बाद अनियमितता पाये जाने पर बड़ी कार्यवाही करते हुये भारी अर्थदंड निर्धारित किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक SBI पर RBI ने एक करोड़ का जुर्माना लगाया है,यह उन सभी बैंक के लिये चेतवानी साबित हो सकती है जो बैंक साधारण उपभोक्ताओं को तो तंग करते हैं परंतु बड़े उपभोक्ताओं के हितों के लिये स्वयं नियम तोड़ देते हैं,ऐसे में RBI की कार्यवाही एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।
सीमा से ज्यादा शेयर हासिल करने का है आरोप…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक RBI ने SBI पर नियमो की अनदेखी करने के आरोप में कार्यवाही की है सूचना यह है कि SBI ने किसी कम्पनी से लोन देने के बदले तय सीमा से ज्यादा शेअर हासिल किये हैं।
आमतौर पर यह छोटी बात लग सकती है परंतु आर्थिक नजरिये से यह बड़ा अपराध है जो बैंकों के सार्वभौमिक नियमो की अवहेलना करता है अतः RBI ने सख्त कदम उठाते हुये SBI पर एक करोड़ का जुर्माना लगाया है।