Fair deal
Dr Naveen
in

SBI सशक्त भारत योजना: बचत और लाभ एक साथ! जानिए SBI सशक्त भारत योजना के फायदे

SBI सशक्त भारत योजना: बचत और लाभ एक साथ! जानिए SBI सशक्त भारत योजना के फायदे

SBI सशक्त भारत योजना: बचत और लाभ एक साथ! जानिए SBI सशक्त भारत योजना के फायदे
Shubham Electronics
Diwali 01

SBI सशक्त भारत योजना: बचत और लाभ एक साथ! जानिए SBI सशक्त भारत योजना के फायदे

देश के हर नागरिक को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना आज भारत की सबसे बड़ी प्राथमिकता में से एक है। इसी क्रम में सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से सशक्त भारत बचत योजना की शुरुआत की है। यह योजना उन लोगों के लिए आरंभ की जा रही है जो छोटी बचत के माध्यम से अपने परिवार को सुरक्षित बनाना चाहते हैं। सशक्त भारत बचत योजना अपने नाम के अनुरूप ही आम जनता, ग्रामीण नागरिकों और महिलाओं को बचत के लिए प्रेरित करती है।

Shri Ram

SBI सशक्त भारत बचत योजना का उद्देश्य

SBI सशक्त भारत बचत योजना का मुख्य उद्देश्य उन हिस्सों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है जो अब तक बैंकिंग सेवाओं से वंचित हैं। इस योजना के माध्यम से लोगों को बचत के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जीरो बैलेंस खाते की सुविधा के साथ सभी को प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ दिया जा रहा है ताकि हर व्यक्ति अपना खाता खोल सके और बचत पर सालाना ब्याज अर्जित कर सके।

SBI सशक्त भारत बचत योजना के लाभ क्या है

SBI सशक्त भारत बचत योजना जीरो बैलेंस अकाउंट चेक खोला जाता है। इस बचत खाते पर खाताधारक को 3% से 4% प्रतिशत ब्याज मिलता है। साथ ही उन्हें ATM और डेबिट कार्ड दिया जाता है। इस खाते को खोलने के बाद आवेदक को खाताधारक को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा DBT के द्वारा प्राप्त हो जाता है। वहीं इस खाते पर अर्जित ब्याज पर खाताधारक को 80TTA के अंतर्गत छूट भी मिलती है।

JPERC 2025
Diwali 02

हर महीने 1000 जमा करते हुए इस खाते से कितना ब्याज अर्जित किया जा सकता है

Diwali 03
Diwali 03

यदि कोई नागरिक SBI सशक्त भारत बचत योजना में खाता खोलता है और हर महीने ₹1000 निश्चित रूप से जमा करता है जिसकी वजह से वह एक ओर नियमित बचत हेतु प्रोत्साहित होता है वहीं मैच्योरिटी पर लम सम अमाउंट भी मिलता है। उदाहरण के लिए 10 साल के लिए एक व्यक्ति ने यदि ₹1000 हर माह इस खाते में जमा किया जिसमे 10 साल के बाद व्यक्ति की कुल जमा राशि 1,20,000 होगी वहीं इस राशि पर यदि 4% ब्याज भी मिलता रहा तो खातेदार को मासिक कंपाउंडिंग इंटरेस्ट 147000 तक मिल सकता है।

SBI सशक्त भारत योजना RD से बेहतर कैसे हैं?

SBI सशक्त भारत बचत योजना और SBI रिकरिंग डिपॉजिट *RD) की तुलना

SBI सशक्त भारत बचत योजना एक बचत खाता है, वही रिकॉर्डिंग डिपॉजिट एक फिक्स रिकरिंग अकाउंट का प्रकार है।

बचत खाते में जमा राशि की कोई सीमा नहीं होती वहीं रिकरिंग डिपॉजिट में न्यूनतम ₹100 जमा करना अनिवार्य है।

बचत खाते में किसी प्रकार का लॉक इन पीरियड नहीं होता, वहीं रिकरिंग डिपॉजिट में निर्धारित अवधि का लॉक इन पीरियड होता है।

बचत खाते में व्यक्ति कभी भी पैसे की निकासी कर सकता है पर रिकरिंग डिपॉजिट में प्रीमेच्योर निकासी पर पेनल्टी ली जाती है।

हालांकि बचत खाते पर ब्याज काफी कम मिलता है वहीं रिकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज 7% तक जा सकता है।

SBI सशक्त भारत बचत खाता कैसे खोलें

SBI सशक्त भारत बचत खाता निवेशक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से खोल सकता है। ऑनलाइन खाता खोलने के लिए निवेशक को SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यहां उन्हें सेविंग अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां क्लिक करने के बाद उन्हें SBI सशक्त भारत बचत योजना के विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद आवेदक को इस खाते का ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और KYC दस्तावेज अपलोड करने होंगे। दस्तावेज अपलोड करते ही खाताधारक को SMS या ईमेल के माध्यम से खाता खोलने की सूचना दी जाती है।

निष्कर्ष
इस प्रकार वे सभी खाताधारक जो ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र में रहते हैं और जीरो बैलेंस बचत अकाउंट खोलना चाहते हैं वह SBI सशक्त भारत बचत योजना में खाता खोल सकते हैं और बचत के साथ-साथ ब्याज भी प्राप्त कर सकते हैं।

Written by Newsghat Desk

अम्बोया (सिरमौर) : 9वीं के छात्र की शिक्षक ने की बेरहमी से पिटाई, पिता ने की सख्त कार्रवाई की मांग

अम्बोया (सिरमौर) : 9वीं के छात्र की शिक्षक ने की बेरहमी से पिटाई, पिता ने की सख्त कार्रवाई की मांग

पांवटा साहिब: घर से मिली 16 लीटर अवैध शराब, युवक गिरफ्तार

पांवटा साहिब: घर से मिली 16 लीटर अवैध शराब, युवक गिरफ्तार