SBI Account होल्डर्स के लिए बड़ी खबर, एटीएम से निकासी के बदल गए नियम
बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी, क्या है नियम..
बैंक ने हाल ही में जानकारी दिया है कि एटीएम से कैश निकासी के नियमों में बदलाव हुआ है, तथा SBI ने एटीएम से ट्रांजैक्शन को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए एक नई पहल वर्तमान में किया है।
अब एसबीआई एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको ओटीपी दर्ज करने की जरूरत पड़ेगा, एवं इस नए नियम में ग्राहक बिना ओटीपी के कैश नहीं निकाल सकेंगे, एवं कैश निकासी के समय ग्राहकों को उनके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी मिलेगा जिसे डालने के बाद ही एटीएम से कैश निकाला जा सकेगा, यदि आप ओटीपी नही डालते है तब कैश नही निकाल सकते है।
बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दिया है कि ट्वीट में कहा गया है, ‘एसबीआई एटीएम में लेनदेन के लिए हमारी ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ टीकाकरण है, तथा आपको धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगा, एसबीआई के ग्राहकों को इस बात की जानकारी होना अनिवार्य है कि ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली कैसे काम करेगा।
जानिए क्या है नियम ?
आपको बता देते है कि नए नियम में क्या है, यह 10,000 और उससे ज्यादा रकम निकासी पर यह नियम लागू होगा, एवं एसबीआई के ग्राहकों को उनके बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए एक ओटीपी व उनके डेबिट कार्ड पिन के साथ हर बार अपने ATM से 10,000 रुपये व उससे अधिक निकालने की अनुमति प्रदान करेगा।
प्रोसेस क्या है
• अब आपको एसबीआई एटीएम से नकदी कैश निकालने के लिए आपको एक ओटीपी (OTP) की जरूरत पड़ेगा।
•तथा इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जैसे ही आप ATM में कार्ड स्वाइप करते है।
•यह ओटीपी एक चार अंकों की संख्या होगा जो ग्राहक को सिंगल ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा।
• एक बार जब आप वह राशि दर्ज कर लेते हैं जिसे आप निकालना चाहते हैं, तब एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी डालने को कहा जाएगा।
•फिर आपको कैश निकासी के लिए इस स्क्रीन में बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा।
• इसे डालने के बाद आप आसानी से कैश निकाल पायेंगे।
बैंक ने बताया क्यों पड़ी इसकी जरूरत
यह नियम बैंक की तरफ से इसलिए उठाया गया है ताकि ग्राहकों को फ्रॉड से बचाया जा सके एवं देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI के पास भारत में वर्तमान समय में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं व 63,906 ATM/CDM का सबसे बड़ा नेटवर्क है तथा इंटरनेट बैंकिंग व मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या लगभग 9.1 करोड़ और 2 करोड़ हो चुका है तथा यह आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ रहा है और किसी तरह का फ्राड न हो इसलिए यह कदम उठाया गया है।