SBI Card PULSE : फिटनेस पर ध्यान देने वालों के लिए SBI ने पेश किया खास क्रेडिट कार्ड
जानिए, इसमें क्या है खास फीचर्स….
आज के समय मे फिटनेस पर विशेष ध्यान देने वालों के लिए एसबीआई कार्ड ने पल्स क्रेडिट कार्ड बाजार में उतारा है, तथा यह कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड ₹1,499 के एनुअल मेंबरशिप फी के साथ मिलता हौ, हालांकि एक साल में इस कार्ड के जरिए 2 लाख रुपये स्पेंड करने पर रिन्यूअल फीस माफ कर दिया जायेगा।
यदि आप सेहत व तंदुरुस्ती पर विशेष ध्यान देते हैं तब आपके लिए एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने एक विशेष क्रेडिट कार्ड एसबीआई कार्ड पल्स (SBI Card PULSE) लॉन्च किया है तथा क्रेडिट कार्ड सेक्टर के बड़े प्लेयर एसबीआई कार्ड का मानना है कि सेहत व फिटनेस के प्रति सजग रहने वाले कार्ड होल्डर्स की जरूरतों को यह पूरा करेगा।
इस कार्ड को वीजा प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है, ऐसे में इसका मतलब हुआ कि इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइट साइट में उपयोग किया जा सकता है, जो वीजा कार्ड (Visa Card) को स्वीकार करते हैं।
यह कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड ₹1,499 के एनुअल मेंबरशिप फी के साथ आता है, तथा हालांकि एक साल में इस कार्ड के जरिए 2 लाख रुपये स्पेंड करने पर रिन्यूअल फीस माफ कर दिया जायेगा, एवं ज्वाइनिंग फीस के पेमेंट करने के बाद कार्ड होल्डर्स को वेलकम बेनिफिट के रूप में ‘नॉइज कलरफिट पल्स स्मार्टवॉच’ (Noise ColorFit Pulse Smartwatch) मिलता है, तथा इस स्मार्टवॉच की कीमत 4,999 रुपये है व इस स्मार्टवॉचमें 1.4 इंच का फुल कलर डिस्प्ले, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग (SPO2), स्लीप मॉनिटरिंग जैसे कई शानदार फीचर्स मौजूद रहता है।
ग्राहकों को और क्या मिलेगा?
एसबीआई कार्ड पल्स के ग्राहकों को एक साल के लिए फिटपास प्रो (Fitpass Pro) की कॉम्प्लीमेंट्री मेंबरशिप प्रदान करता है, तथा इसके तहत ग्राहकों को देश में 4,000 से अधिक जिम व फिटनेस स्टूडियो के नेटवर्क तक एक्सेस की सुविधा उपलब्ध प्रदान करता है, एवं इसके अलावा कार्ड होल्डर्स को एक साल की नेटमेड्स फर्स्ट (Netmeds First) की कॉम्प्लीमेंट्री मेंबरशिप भी प्रदान किया जा रहा है।
क्या रिवॉर्ड प्वाइंट भी मिलेंगे ?
आज के समय मे इसमे रिवॉर्ड भी मिलता है, पल्स कार्ड के जरिए फार्मेसी, दवा की दुकानों, डाइनिंग व फिल्मों के लिए स्पेंड करने पर ग्राहक 5X रिवॉर्ड प्वॉइंट्स का लाभ प्राप्त कर सकते है एवं इसके अलावा एक साल में 4 लाख रुपये के स्पेंड को पार करने पर कार्ड होल्डर्स को 1,500 रुपये का नेटमेड्स का ई-वाउचर प्रदान किया जायेगा।