in

SBI Customer Alert : एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए अहम अलर्ट जारी किया है ! पैसे के लिए न करें ये काम, हो जाएंगे कंगाल

SBI Customer Alert : एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए अहम अलर्ट जारी किया है ! पैसे के लिए न करें ये काम, हो जाएंगे कंगाल

SBI Customer Alert : एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए अहम अलर्ट जारी किया है ! पैसे के लिए न करें ये काम, हो जाएंगे कंगाल

SBI Customer Alert : SBI ने अपने खाताधारकों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करने के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने ग्राहकों को कुछ अहम टिप्स दिए हैं।

SBI Customer Alert : भारत सरकार के प्रयासों से देश में तेजी से हो रहे डिजिटाइजेशन के साथ ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर क्राइम के मामलों में भी लगातार इजाफा हुआ है।

इस क्रम में मोबाइल के क्यूआर कोड से भी फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। क्यूआर कोड फ्रॉड के बढ़ते मामले को देखते हुए सर्वजनी क्षेत्र के बड़े बैंक एसबीआई ने अपने खाताधारकों को सतर्क किया है।

Bhushan Jewellers Dec 24

बैंक ने चेताया है कि अगर आपको किसी भी व्यक्ति की तरफ से कोई QR कोड मिलता है तो उसे गलती से भी स्कैन न करें। ऐसा करने से आप एक पल में कंगाल हो सकते हैं और आपके खाते से सारा पैसा गायब हो सकता है।

जान लें कैसे होता है QR कोड से फ्रॉड ?

SBI ने अपने उपभोक्ताओं को बताया है कि QR कोड का उपयोग हमेशा पेमेंट का भुगतान करने के लिए होता है, पेमेंट प्राप्त करने के लिए नहीं।

ऐसे में अगर कभी आपके पास पेमेंट प्राप्त करने के नाम पर QR कोड स्कैन करने का मैसेज या मेल आए तो तो भूल कर भी स्कैन न करें।

इससे आपका अकाउंट खाली हो सकता है। बैंक ने बताया कि जब आप एक QR कोड स्कैन करते हैं तो आपको पैसे नहीं मिलते हैं बल्कि ये मैसेज आता है कि बैंक अकाउंट से पैसे निकल गए हैं।

बैंक ट्विटर के माध्यम से दी ये अहम जानकारी…

SBI प्रबंधन ट्विटर के जरिए अपने खाताधारकों को ये जानकारी दी है। बैंक ने ट्वीट के जरिए अपने ग्राहकों को सतर्क किया है। बैंक ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पैसे प्राप्त करने के लिए आपको क्यूआर कोड स्कैन करने की आवश्यकता नहीं है। हर बार UPI पेमेंट करते समय सेफ्टी टिप्स को याद रखें।

इन सेफ्टी टिप्स फॉलो करेंगे तो नही होगा धोखा…

बैंक ने कुछ अहम सेफ़्टी टिप्स दिए हैं जिसे जानना जरूरी है। इन नियमों की अनदेखी पर आप कंगाल हो सकते हैं।

– अगर भुगतान करने से पहले यूपीआई का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले आईडी वेरिफाई करें।

– यूपीआई से भुगतान करते हुए कुछ सुरक्षा नियमों का पालन जरूर करें।

– इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि UPI पिन केवल पैसे के ट्रांसफर के लिए जरूरी है न कि पैसे लेने के लिए।

– पैसा भेजने से पहले हमेशा मोबाइल नंबर, नाम और UPI ID वेरिफाई करें।

– UPI PIN को कभी भी किसी के साथ शेयर न करें।

– यूपीआई पिन को गलती से भी भ्रमित न करें।

– फंड ट्रांसफर के लिए स्कैनर का इस्तेमाल सही तरीके से करें।

– किसी भी परिस्थिति में आधिकारिक स्रोतों के अलावा अन्य से समाधान न मांगें।

– किसी भी भुगतान या तकनीकी मुद्दों के लिए ऐप के हेल्प सेक्शन का उपयोग करें।

– किसी भी विसंगति के मामले में बैंक के शिकायत समाधान पोर्टल https://crcf.sbi.co.in/ccf/ के माध्यम से समाधान प्राप्त करें।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghatपर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

Health Tips : अगर आप भी चाहते है बीमारियों से छुटकारा, तो अपनाएं ये 5 घरेलू ड्रिंक्स

Health Tips : अगर आप भी चाहते है बीमारियों से छुटकारा, तो अपनाएं ये 5 घरेलू ड्रिंक्स

वारदात : पहले बरामद हुआ था हाथ, अब मिला बिना हाथ का शव

वारदात : पहले बरामद हुआ था हाथ, अब मिला बिना हाथ का शव