in

SBI Customer Alert : SBI अपने ग्राहकों को दे रहा बैंकिंग सेवा बंद करने की स्पष्ट चेतावनी, क्या है कारण….

SBI Customer Alert : SBI अपने ग्राहकों को दे रहा बैंकिंग सेवा बंद करने की स्पष्ट चेतावनी, क्या है कारण….

SBI Customer Alert : SBI अपने ग्राहकों को दे रहा बैंकिंग सेवा बंद करने की स्पष्ट चेतावनी, क्या है कारण….

एसबीआई ने अपने सभी खाताधारकों को चेतावनी देते हुए अलर्ट किया है की यदि ग्राहक 31 मार्च तक पैन-आधार कार्ड को लिंक नहीं करते हैं तो उनकी बैंकिंग सेवा को बंद कर दिया जाएगा।

PAN-Aadhaar Link

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है की यदि ग्राहक अपने अकाउंट को 31 मार्च 2022 के पहले पैन-आधार कार्ड को लिंक नहीं करते हैं तो उनकी बैंकिंग सेवा ठप हो सकती है।

Bhushan Jewellers Dec 24

एसबीआई ने इस अलर्ट को ट्वीट भी किया है…

31 मार्च तक कर सकते हैं लिंक

एसबीआई ने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें और बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाते रहें बैंक ने कहा कि पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है

बैंक ने ये भी कहा की यदि पैन और आधार लिंक नहीं हैं तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा और स्पेसिफाइड ट्रांजैक्शन करने के लिए पैन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा 30 सितंबर 2021 से बढ़ा कर 31 मार्च 2022 कर दिया है।

पैन-आधार कार्ड को ऐसे लिंक करें

पहला तरीका

1- go to website given below https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home

2- click on Link Aadhaar

3- एक नया पेज खुलने पर आपको PAN, AADHAAR और आधार में आपका नाम जैसे लिखा है वैसे भरना होगा

4-अगर आपके आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का साल है तो ‘I have only year of birth in aadhaar कार्ड पर क्लिक करें।

5-captcha code डालें या otp पर क्लिक करें

6- लिंक आधार बटन पर क्लिक करके आपका आधार pan link हो जायेगा

दूसरा तरीका

– लिंक by SMS PAN और Aadhaar ke जरिए भी PAN link कर सकतें हैं

– टाइप by massage box

– UIDPAN<12-digit Aadhaar><10-digit PAN>

– मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें और आपका पैन लिंक हो जाता है।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

पंचायत चौकीदारों के लिए बनाई जाए स्थाई पॉलिसी, संघ ने उठाई मांग

पंचायत चौकीदारों के लिए बनाई जाए स्थाई पॉलिसी, संघ ने उठाई मांग

पांवटा साहिब के जंगलों में वन विभाग की छापेमारी, शराब की तीन भट्टियां नष्ट

पांवटा साहिब के जंगलों में वन विभाग की छापेमारी, शराब की तीन भट्टियां नष्ट