in

SBI Demat एकाउंट खोलने के मिलते है जबरदस्त फायदे

SBI Demat एकाउंट खोलने के मिलते है जबरदस्त फायदे

SBI Demat एकाउंट खोलने के मिलते है जबरदस्त फायदे

ट्रांसक्शन और निवेश हो जाता है आसान

आज के समय मे यदि आप मार्केट में निवेश करने की शुरुआत कर रहे हैं तब जाहिर है आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ेगा, और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी कस्टमर्स को डीमैट अकाउंट (Demat Account) की सुविधा प्रदान कर रहा है, हालांकि एसबीआई डीमैट अकाउंट SBI Cap Securities Ltd मैनेज करता है तथा आप एसबीआई डीमैट अकाउंट में कई सुविधाओं का फायदा उठा सकते है।

डीमैट अकाउंट एक ऐसा अकाउंट है जिसके जरिये आप भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करते हैं एवं जब निवेशक एक्सचेंज में शेयर की शेयर की खरीदारी करता है तब मोनेटरी राशि के बदले पेमेंट करना होता है तब आपके शेयर डीमैट अकाउंट में जमा हो जाते हैं, जब आप इन शेयरों को बेचते हैं तब आपको उसी डीमैट अकाउंट से जुड़े शेयर की संख्या में कटौती होता है।

एसबीआई डीमैट के फायदे क्या है

Bhushan Jewellers Dec 24

आज के समय मे एसबीआई डीमैट अकाउंट में आपको 24X7 घंटे सर्विस मिलता है, तथा आप कस्टमर फोन के जरिये पूछताछ, सलाह व अपने अकाउंट से जुड़ी दूसरी जानकारियां भी ले सकते है, एवं एसबीआई डीमैट अकाउंट में कभी भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप बैंक के 1000 से भी ज्यादा डीमैट सपोर्टिंग ब्रांच में कहीं से भी ऑपरेट कर सकते हैं वआप ईमेल पर अकाउंट डिटेल व बिल हासिल कर सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग के जरिये ऑपरेट करने की सुविधा

एसबीआई डीमैट अकाउंट को इंटरनेट बैंकिंग (www.onlinesbi.com) के जरिये भी आप आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं तथा आप ऑनलाइन डीमैट अकाउंट डिटेल्स, होल्डिंग्स डिटेल, ट्रांजेक्शन डिटेल बिलिंग डिटेल देख सकते हैं।

इसके साथ ही आप सेक्युरिटीज का ट्रांसफर या उन्हें गिरवी रखना/गिरवी से छुड़ाना ऑनलाइन कहीं से कभी भी कर आसानी से एक क्लिक में कर सकते है तथा यह सभी डेबिट/ क्रेडिट के लिए या किसी रिक्वेस्ट के लिए SMS अलर्ट हासिल कर सकते हैं।

ऑनलाइऩ ट्रेडिंग सुविधा

आज के समय यदि आप ऑनलाइऩ ट्रेडिंग की सर्विस प्राप्त करना चाहते है तब एसबीआईकैप सेक्युरिटीज लिमिटेड के साथ इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं तथा यह सर्विस आपको 3-इन-1 अकाउंट करवाता है जो बचत बैंक खाते, डीमैट खाते तथा ऑनलाइन ट्रेडिंग खाते का इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म रहता है, तथा इससे कागज़ रहित ट्रेडिंग का एक्सपीरियंस होता है।

कैसे कर सकते हैं अप्लाई

वर्तमान समय मे आप सीधे किसी एसबीआई के ब्रांच में अपने सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ जाकर SBI demat account के लिए अप्लाई कर सकते हैं, एवं दरअसल, बैंक की जगह एसबीआई में डीमैट अकाउंट SBI Cap Securities Ltd मैनेज करता है इसलिये आपको बैंक के पास सारे डॉक्यूमेंट एसबीआई कैप सिक्योरिटीड को भेज देता है, एवं आप चाहें तब बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर भी अप्लाई कर सकते हैं तथा आप सीधे www.sbismart.com पर भी जाकर अप्लाई कर सकते हैं, इस तरह से आप आसानी से अप्लाई कर सकते है।

Written by Newsghat Desk

2 साल का बच्चा, जब हुआ सिगरेट का आदी….

2 साल का बच्चा, जब हुआ सिगरेट का आदी….

व्हाट्सएप्प से चेक़ करें बैंक बैलेंस, समय और पैसा दोनों बचेगा…

व्हाट्सएप्प से चेक़ करें बैंक बैलेंस, समय और पैसा दोनों बचेगा…