SBI Home Loan Update: वाह! अब SBI अपने होम लोन ग्राहकों को देगा ये खास सुविधा! क्या है एसबीआई का अहम कदम देखें एक क्लिक में
SBI Home Loan Update: जैसा की हम जानते हैं कि वर्तमान समय मे देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई है। हाल ही में बैंक SBI ने बैंक के लॉन्ग टर्म क्लाइमेट एक्शन फंड के तहत दिए प्रदान किए जाने वाले होम लोन में एक बड़ा बदलाव करने की योजना बनाई है।
SBI Home Loan Update: वाह! अब SBI अपने होम लोन ग्राहकों को देगा ये खास सुविधा! क्या है एसबीआई का अहम कदम देखें एक क्लिक में
SBI Home Loan Update: इस योजना के माध्यम से आने वाले रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में रूफटॉप सोलर को अनिवार्य करने के लिए नया योजना बनाई गई है। इसे आसान शब्दों में कहें तो इस तरह के प्रोजेक्ट्स में बिल्डर जो बिल्डिंग बनाएंगे उसकी छत पर सोलर यूनिट लगाना अब अनिवार्य हो गया हैं।
आपके जानकारी के लिए बता दें कि जून 2023 तक SBI की होम लोन बुक 6.3 लाख करोड़ रुपये है।
लेकिन वर्तमान समय में बैंक पर वर्ल्ड बैंक, द एशियाई डेवलपमेंट बैंक तथा जर्मनी के KfW सहित बहुपक्षीय एजेंसियों का 2.3 बिलियन डॉलर का फॉरेक्स लोन (forex loans) बकाया है।
SBI Home Loan Update: SBI ने दी ये अहम जानकारी…
हाल ही में एसबीआई ने प्रेस रिलीज जारी किया है और SBI में रिस्क, कंप्लायंस एंड स्ट्रेस एसेट के मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि
“यदि किसी प्रोजेक्ट को हमारे ग्रीन फंड से लोन दिया जाता है तब हम बिल्डरों के लिए छत पर सोलर इंस्टॉलेशन को अनिवार्य बनाने की योजना बना रहे हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा है कि “आगे चलकर हम इसे होम लोन लेने वालों के लिए एक बंडल डील बनाने की योजना बना रहे हैं।”
SBI Home Loan Update: लोन का टेन्योर 10-साल या 20-साल
इस लोन का टेन्योर 10 साल या 20 साल होता हैं। जिससे उधार लेने वाले बैंकों के लिए फॉरेक्स रिस्क पैदा हो जाता है। लॉन्ग टर्म के फॉरेक्स लोन में शामिल रिस्क को देखते हुए, तिवारी ने बहुपक्षीय एजेंसियों से आग्रह किया कि वह उधार लेने वाले बैंकों को अपने एक्सपोजर को हेज करने की अनुमति प्रदान कर दें।
ताकि ग्रीन और फाइनेंशियल इन्क्लूजन फंडिंग ज्यादा सस्टेनेबल हो सकता है, और तिवारी ने यह भी कहा कि बैंक ग्रीन इनिशिएटिव में अपना निवेश बढ़ा रहा है, जिसमें ग्रीन बिल्डिंग, बैटरी रीसाइक्लिंग, सोलर रूफटॉप सहित कई दूसरे प्लान को शामिल किया गया है।