in ,

SBI Instant Loan Apps Alert: लोन लेने के चाहवान हो जाएं सतर्क, ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करने से पहले जान लें SBI के ये सेफ्टी टिप्स

SBI Instant Loan Apps Alert: लोन लेने के चाहवान हो जाएं सतर्क, ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करने से पहले जान लें SBI के ये सेफ्टी टिप्स
SBI Instant Loan Apps Alert: लोन लेने के चाहवान हो जाएं सतर्क, ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करने से पहले जान लें SBI के ये सेफ्टी टिप्स

SBI Instant Loan Apps Alert: लोन लेने के चाहवान हो जाएं सतर्क, ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करने से पहले जान लें SBI के ये सेफ्टी टिप्स

 

SBI Instant Loan Apps Alert: जैसा की हम जानते हैं कि आज के डिजिटल दौर में आवश्यकता अनुसार लोन लेने के कई ऑनलाईन प्लेटफार्म मौजूद हैं। लेकिन जब भी हम लोन के लिए किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आवेदन करने की सोचते हैं तो किसी ऑनलाइन ठगी की आशंका मन रहती ही है।

इसी संदर्भ में देश के शीर्ष ऋणदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को इंस्टैंट लोन ऐप्स के खिलाफ आगाह किया है, और तत्काल ऋण आवेदन के जाल में फंसने से बचने के लिए बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में कुछ सुरक्षा टिप्स भी साझा किए हैं।

SBI Instant Loan Apps Alert: जान लें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ये सुरक्षा टिप्स
Bhushan Jewellers Dec 24

अब आप डाउनलोड करने से पहले एप्प की प्रामाणिकता की जांच कर ले।

• कभी भी आप संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करे।

• आप अनधिकृत ऐप्स का उपयोग करने से बचें जो आपका डेटा चुरा सकते हैं।

• आपको अपने डेटा को चोरी होने से बचाने के लिए एप्प अनुमति सेटिंग्स की जांच कर ले ताकि किसी तरह की घटना न हो।

• आप स्थानीय पुलिस अधिकारियों को संदिग्ध मनी लेंडिंग ऐप्स की रिपोर्ट करके जानकारी दे।

• अपनी सभी वित्तीय जरूरतों के लिए http://bank.sbi पर जाना होगा।

SBI Instant Loan Apps Alert: अब बैंक आरबीआई के साथ पंजीकृत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां तथा राज्य सरकारों द्वारा विनियमित संस्थाएं वैध ऋण की पेशकश आसानी से कर सकती हैं।

इसके साथ ही उपभोक्ताओं को कभी भी अपनी केवाईसी दस्तावेजों की कॉपी अज्ञात व्यक्तियों या फिर असत्यापित/अनधिकृत ऐप्स के साथ साझा नहीं करनी चाहिए तथा ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट उचित कानून प्रवर्तन एजेंसियों को तत्काल करनी चाहिए।

SBI Instant Loan Apps Alert: कभी न करें ये काम

आपको बता दे कि एसबीआई ने कहा कि ग्राहकों को किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए तथा इसके साथ ही अनधिकृत एप्प के जाल से बचने के लिए अपने विवेक का उपयोग करना चाहिए।

बैंक ने ग्राहकों को यह भी सलाह दिया है कि अपने डेटा को सुरक्षित करने के लिए ऐप की परमिशन सेटिंग्स की नियमित जांच कर ले, और किसी नुकसान या पैसे की हेराफेरी के मामले में सूचना स्थानीय पुलिस अधिकारियों को देना चाहिए।

आपको बता दे कि SBI ट्विटर हैंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर हाल ही में किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, ‘कृपया बैंक या वित्तीय कंपनी के रूप में प्रस्तुत करने वाली कंपनी को संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने या अपनी जानकारी देने से बचें। साइबर क्राइम की रिपोर्ट https://cybercrime.gov.in पर आप दर्ज कर सकते है।

Written by newsghat

Paytm Personal Loan Update 2023: पेटीएम दे रहा 10 हजार से 3 लाख का पर्सनल लोन, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

Paytm Personal Loan Update 2023: पेटीएम दे रहा 10 हजार से 3 लाख का पर्सनल लोन, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

Loan and Credit Cards Call 2023: लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए आने वाली कॉल्स से परेशान हैं, ऐसे करें ब्लॉक

Loan and Credit Cards Call 2023: लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए आने वाली कॉल्स से परेशान हैं, ऐसे करें ब्लॉक