SBI News Update: SBI अपने खाताधारकों को देने जा रहा ऐसी खास सुविधा जिसके बाद ग्राहकों को नही होगी कोई परेशानी, पढ़ें क्या है ये खास सुविधा
SBI News Update: यदि आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है तो यह खबर आपको प्रसन्न करेगी। SBI की तरफ से पेंशन भुगतान और वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई सुविधा जल्द ही दी जाएगी। इस सुविधा का लाभ आपके परिवार के वरिष्ठ सदस्य भी उठा सकेंगे।
SBI News Update: SBI अपने खाताधारकों को देने जा रहा ऐसी खास सुविधा जिसके बाद ग्राहकों को नही होगी कोई परेशानी, पढ़ें क्या है ये खास सुविधा
बैंक की नई योजना के तहत बैंकिंग कार्यकर्ता या ग्राहक सेवा केंद्र (कस्टमर केयर सेंटर) पर आंखों की पुतलियों के माध्यम से ग्राहकों की पहचान होगी। SBI की तरफ से आइरिस स्कैनर की सुविधा का विचार किया जा रहा है।
SBI News Update: घर के ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं होगी
बैंक कार्यकर्ताओं के पास आइरिस स्कैनर की सुविधा मिलने से वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में आने वाले ग्राहकों को घर के ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इस सुविधा के बाद वे अपने नजदीकी ‘बैंक मित्र’ केंद्र से ही पेंशन निकाल पाएंगे।
SBI की तरफ से एक बयान में कहा गया कि वह अपने ‘बैंक मित्र’ संचालकों के पास ‘आइरिस स्कैनर’ लगाने के विकल्प का परीक्षण कर रहे हैं। इससे वरिष्ठ नागरिक खाताधारकों और पेंशन भुगतान वालों की समस्याओं में कमी आएगी।
SBI News Update: अंगुलियों की पुष्टि नहीं होने पर परेशानी
‘आइरिस स्कैनर’ (IRIS Scanner) की मदद से किसी भी व्यक्ति की आंखों की पुतलियों के माध्यम से पहचान की पुष्टि की जा सकती है। वर्तमान में कई कार्यालयों में इसी प्रकार की सुविधा को कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए उपयोग में लाया जाता है।
हाल ही में ओडिशा के नवरंगपुर जिले में एक वरिष्ठ महिला अपनी पेंशन निकालने के लिए बैंक मित्र के पास गई थीं। वहां उनकी अंगुलियों की पुष्टि नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी हुई थी। बैंक की तरफ से यह भी कहा गया कि इस प्रकार की स्थिति से बचने के लिए आइरिस स्कैनर लगाने की संभावनाएं खोजी जा रही हैं।
SBI News Update: इस प्रकार, एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों और पेंशन भुगतान वालों की सुविधा के लिए नई सुविधाओं को लागू करने की योजना बनाई है। आइरिस स्कैनर के माध्यम से ग्राहकों की पहचान की पुष्टि करने से उन्हें अपनी नजदीकी बैंक मित्र केंद्र से ही पेंशन निकालने में सहायता मिलेगी, इससे उनकी समय और मेहनत की बचत होगी।