SBI YONO News Update: SBI ने नए ग्राहकों के लिए शुरू की ये खास सेवा! अब आप सिर्फ 3 आसान कदमों में उठा पाएंगे ये बड़ा फायदा! देखें कैसे
SBI YONO News Update: वर्तमान समय मे देश का सबसे बड़ा बैंकों एसबीआई है, और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एसबीआई योनो (SBI YONO) के माध्यम से आसानी से एनआरई तथा एनआरओ अकाउंट (दोनों सेविंग्ल और करेंट अकाउंट) खोलने के लिए एक डिजिटल सुविधा शुरू किया है।
SBI YONO News Update: SBI ने नए ग्राहकों के लिए शुरू की ये खास सेवा! अब आप सिर्फ 3 आसान कदमों में उठा पाएंगे ये बड़ा फायदा! देखें कैसे
यह सर्विस एनटीबी यानी ‘New To Bank’ ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, और इसके मदद से एनआरआई आसानी से बैंक अकाउंट खोलने का मार्ग प्रशस्त किया है।
SBI YONO News Update: NRI को होगा फायदा
आपको बता दे कि बैंक की ओर से शुरू की गई इस नई सर्विस से एनआरआई ग्राहकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया गया है।
वर्तमान में अब एनआरआई भारत में अपने अकाउंट खोलने और उन्हें मैनेज करने के लिए किसी तरह से परेशान नहीं होने वाले है। बैंक ने एक आसान तथा डिजिटली अकाउंट खोलने का प्रोसेस बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का पूरा लाभ उठाया है।
यह एनआरआई बैंकिंग जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान बन गया है। इसके साथ ही ग्राहक रियल टाइम में अपने आवेदन का स्टेटस ट्रैक भी कर सकते हैं।
SBI की इस खास सेवा से NRI या NRO केवल 3 आसन कदमों से योनो के माध्यम से अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं।
देखें क्या होंगे ये आसन 3 कदम…
• आपको बता दे कि योनो के माध्यम से अपना एनआरआई या फिर एनआरओ अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको योनो एसबीआई (YONO SBI) ऐप डाउनलोड करने की अवश्यकता होगी।
• इसके बाद अब आपको एनआरई या एनआरओ अकाउंट खोलने के लिए सही ऑप्शन को चुनना होगा।
• अब फिर ग्राहकों के पास केवाईसी (KYC) के लिए दो ऑप्शन होगा, पहला – भारत में अपनी पसंद की एसबीआई ब्रांच में दस्तावेज जमा करना और दूसरा केवाईसी दस्तावेजों को नोटरी, भारतीय दूतावास, उच्चायोग, एसबीआई विदेश ऑफिस, प्रतिनिधि ऑफिस, कोर्ट मजिस्ट्रेट या फिर न्यायाधीश की ओर से वेरिफाई करके उन्हें प्रोसेसिंग के लिए केंद्रीय रूप से ब्रांच में मेल करना।
जानकारी के लिए बता दे कि इस सर्विस के लॉन्च पर डिजिटल बैंकिंग तथा ट्रांसफॉर्मेशन के डीएमडी तथा प्रमुख, नितिन चुघ ने कहा कि एसबीआई हमेशा इनोवेशन तथा कस्टमर सेंट्रिक सॉल्यूशंस में देश के अन्य बैंक से सबसे आगे रहा है।
इस डिजिटल सर्विस के लॉन्च के साथ, एनआरआई अपने घर बैठे ही अपने एनआरई/एनआरओ अकाउंट आसानी से खोल सकते हैं, तथा उनको इसके लिए भारत आने की अब जरूरत नहीं है।