FD Scheme: फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर यह बैंक दे रहा 9% से ज्यादा ब्याज! बना निवेशकों की पहली पसन्द
Scheme FD: आजकल के दौर में जहां बड़ी-बड़ी सरकारी और निजी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर मुश्किल से 6% से 7% तक ब्याज दे रही है वहीं कई ऐसी स्मॉल फाइनेंस बैंक है जो निवेशको को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बेहतरीन ब्याज दर प्रदान कर रही है। इनमें से एक है Suryoday Small Finance Bank।
FD Scheme: फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर यह बैंक दे रहा 9% से ज्यादा ब्याज! बना निवेशकों की पहली पसन्द
वर्तमान में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपाजिट योजना पर 9.10% का अधिकतम ब्याज प्रदान कर रही है। यह बैंक न केवल पारंपरिक बैंक से ज्यादा ब्याज दे रही है बल्कि विभिन्न सुविधाएं भी अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक एक माइक्रोफाइनेंस संस्था के रूप में स्थापित की गई थी और कुछ समय पहले ही सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा फाइनेंस बैंक का लाइसेंस मिला है। यह बैंक ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्र में बैंकिंग सेवाएं पहुंचा रही है।

ऐसे में समय के साथ यह बैंक काफी मजबूत हो चुकी है और वर्तमान में यह बैंक अन्य पारंपरिक बैंकों की तुलना में काफी बेहतरीन ब्याज दर प्रदान कर रही है। खासकर 5 वर्षीय फिक्स्ड डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.10% और सामान्य ग्राहकों को 8.7% की ब्याज दर मिल रही है।
Suryoday Small Finance Bank फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की विशेषताएं
● यह बैंक अन्य बैंकों की तुलना में ज्यादा रिटर्न दे रहा है।
● Suryoday Small Finance Bank डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन के अन्तर्गत 5 लाख का बीमा कवर भी प्रदान करता है।
● इस बैंक में आपको 7 दिन से 10 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट अवधि उपलब्ध कराई जाती है।
● सीनियर सिटीजन को इस बैंक में 0.50% अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है।
● इसके अलावा इस बैंक में आप नेट बैंकिंग मोबाइल ऐप के जरिए भी निवेश कर सकते हैं।
क्यों चुने सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की FD
● Suryoday Small Finance Bank FD पर आपको निवेश पर जोखिम मुक्त रिटर्न देता है।
● सीनियर सिटीजन के लिए यह बैंक बेहतरीन निवेश उपलब्ध करा रही है।
● इस बैंक में आवश्यकता पड़ने पर आप प्रीमेच्योर विड्रोल भी कर सकते हैं।
● वहीं इस बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट खोलने पर आपको इनकम टैक्स विभाग द्वारा संभावित हर छूट दी जाती है।
Suryoday Small Finance Bank FD पर मिलने वाली ब्याज दरें
7 से 45 दिन
सामान्य नागरिक 4%
वरिष्ठ नागरिक 4.50%
40 दिन से 6 माह
सामान्य नागरिक 5.50%
वरिष्ठ नागरिक 6.60%
6 माह से 1 वर्ष
सामान्य नागरिक 6.50%
वरिष्ठ नागरिक 7%
1 वर्ष से 5 वर्ष
सामान्य नागरिक 7.90%
वरिष्ठ नागरिक 8.40%
5 वर्ष
सामान्य नागरिक 8.75%
वरिष्ठ नागरिक 9.10%
Suryoday Small Finance Bank में FD किस प्रकार खोलें
इस बैंक में FD खोलने के लिए आप ऑनलाइन/ इंटरनेट बैंकिंग /मोबाइल बैंकिंग एप के जरिए लोगिब कर फिक्स्ड डिपॉजिट का टेन्योर चुनकर निवेश आरंभ कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो नजदीकी सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्रांच में जाकर KYC दस्तावेजों के आधार पर फिक्स्ड डिपॉजिट खाता खोल सकते हैं। हालांकि ग्राहकों से निवेदन है कि वह किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले सारी संभावित जानकारी हासिल करें और उसके बाद ही निवेश आरंभ करें।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!