in

SDM Full Form In Hindi | एसडीएम का क्या काम होता है

SDM Full Form In Hindi | एसडीएम का क्या काम होता है
SDM Full Form In Hindi | एसडीएम का क्या काम होता है

SDM Full Form In Hindi | एसडीएम का क्या काम होता है

नमस्कार दोस्तों, आपके पसंदीदा न्यूज़ घाट में आपका स्वागत है आशा करते हैं कि आप हमेशा की तरह स्वस्थ और मस्त होंगे तो आज हम इस आर्टिकल SDM Full Form In Hindi | एसडीएम का क्या काम होता है बात करने वाले हैं की SDM Full Form In Hindi ? एसडीएम का क्या काम होता है ? एसडीएम की पोस्ट क्या है ? डीएम और एसडीएम में क्या अंतर है ? सब डिवीजन मेजिस्ट्रेट की हिंदी में क्या कहते हैं ? तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं…!

SDM Full Form In Hindi

एसडीएम का फुल फॉर्म sub divisional magistrate होता है । इसे हिंदी में उप प्रभागीय न्यायाधीश कहते हैं यह जिले के सभी पंजीकरण लाइसेंसिंग की व्यवस्था की देखरेख करता है। कई राज्यों में जिले की सभी जमीन व्यवस्था जमीन की लेखा-जोखा एसडीएम ऑफिसर के पास होती है जिले में जितने भी तहसीलदार है वहां एसडीएम ऑफिसर के नियंत्रण में होते हैं।

Bhushan Jewellers Nov

एसडीएम उप जिलाधिकारी यानी सब डिस्टिक मजिस्ट्रेट होता है। राज्य सेवा आयोग के अंतर्गत आने वाला यहां पर भी एक डीएम की तरह होता है। एसडीएम पर पद जिम्मेदारी से भरा होता है। इस पद में कोई निश्चित कार्य समय नहीं है क्योंकि यहां अधिकारी को हर समय ड्यूटी के लिए तैयार रहना पड़ता है।

1 जिले में ज्यादा पावर डीएम के पास होती है लेकिन इसके बाद उपजिलाधिकारी आने एसडीएम दूसरे नंबर पर सबसे पावरफुल होता है। एसडीएम का पद जिम्मेदारी से बड़ा होता है। एसडीएम से प्रमोट होकर ही डीएम बनते हैं। एसडीएम का पद राज्य प्रशासनिक सेवा में वरीयता में सबसे अधिक है। जहां डीएम पूरे जिले का मुख्य अधिकारी होता है जो पूरे जिले के काम को देखता है। जबकि एसडीएम जिले के उपखंडों का काम देखता है। एसडीएम डीएम के अधीन काम करता है।

Application in hindi | हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें

PTET ki full form kya hai | PTET के बारे में संपूर्ण जानकारी हिंदी में 

एसडीएम के पद में कोई निश्चित कार्य समय नहीं है क्योंकि अधिकारी को हर समय अरे समय ड्यूटी के लिए तैयार रहना पड़ता है।

एसडीएम को अपने क्षेत्र में प्रशासन के मामलों की देखभाल करनी पड़ती है एसडीएम बनने के लिए राज्य स्तर की सिविल सेवा परीक्षा पास करनी पड़ती है।

यूपीएससी बीपीएससी आरपीएससी और अन्य आयोग यह परीक्षा आयोजित करते हैं। हर राज्य का एक आयोग होता है जो सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है। राज्य की सिविल सेवा परीक्षा में एसडीएम सबसे बड़ा पद होता है।

एसडीएम बनने की संपूर्ण प्रक्रिया

मुख्य रूप से एसडीएम बनने के लिए दो ही तरीके हैं-

पहला तरीका-

राज्य सरकार द्वारा पीसीएस अर्थात स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाता है पीसीएस परीक्षा में मुख्य रूप से तीन चरण होते हैं।

BSTC full form | बीएसटीसी क्या है

MLA ka full form kya hai |  MLA की जिम्मेदारियां व वेतन कितना होता है

प्रथम चरण प्रारंभिक परीक्षा।

द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा।

तृतीय चरण साक्षात्कार।

उपयुक्त चरणों की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद एसडीएम बना जा सकता है।

दूसरा तरीका-

दूसरे तरीके के अंतर्गत यूपीएससी प्रतिवर्ष यूपीएससी परीक्षा आयोजित करती है यहां भी पीसीएस की तरह तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया जाता है इसमें उत्तीर्ण होने वाले व्यक्तियों को प्रशिक्षण के बाद एसडीएम बनाया जाता है।

एसडीएम परीक्षा पैटर्न-

Upsc cse exam : civil service examination इसे हिंदी में सिविल सेवा परीक्षा कहा जाता है यह परीक्षा तीन भागों मैं विभाजित की गई है-

प्रारंभिक परीक्षा

मुख्य परीक्षा

इंटरव्यू

सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा उत्तरण करना होगा उसके बाद ही आप मुख्य परीक्षा दे सकते हैं मुख्य परीक्षा बेहद कठिन होती है यहां परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसके बाद आप आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं और इसके बाद एसडीएम बन सकते हैं।

ARMY Ka Full Form | Army में कैसे जायें

IIT Full Form in Hindi | IIT क्या है और कैसे करें पूरी जानकारी

एसडीएम बनने की शैक्षणिक योग्यता-

इसके लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तरण होना आवश्यक है या अंतिम वर्ष का छात्र भी इस परीक्षा में बैठ सकता है।

आयु सीमा-

न्यूनतम आयु की बात करें सभी राज्य द्वारा अलग-अलग आयु निर्धारित की जाती है एवं सूट भी प्रदान की जाती सामान्यतः 21 वर्ष से 35 वर्ष की आयु का व्यक्ति इस परीक्षा में शामिल हो सकता है।

अटेंप्ट सीमा-

पीसीएस परीक्षा मैं एक विद्यार्थी अनेक बार परीक्षा में बैठ सकता है कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है परंतु आयु सीमा का ध्यान रखा जाना जरूरी है।

एसडीएम की सैलरी व सुविधाएं

एसडीएम की सैलरी डीएम से कम होती है लेकिन इस नौकरी में भी कई सुविधाएं दी जाती है इस पद की जिम्मेदारी के साथ आकर्षक सैलरी और अन्य पत्र प्रदान किए जाते हैं एसडीएम की सैलरी ₹56100 से शुरू होती है एसडीएम को सैलरी के अलावा कई बच्चे और सुविधाएं दी जाती है जो कि इस प्रकार हैं-

JEE Full Information In Hindi | JEE Full Form In Hindi | JEE के बारे में पूरी जानकारी

IB full form in Hindi | IB फुल फॉर्म ? आईबी क्या होता है ? IB में भर्ती कैसे होती है

-बिना किराए या मामूली किराए पर स्वयं और परिवार के लिए निवास

-सुरक्षा गार्ड और घरेलू नौकर जैसे रसोईया और माली

-एक आधिकारिक वाहन सायरन के साथ

-एक टेलीफोन कनेक्शन इस का बिल सरकार भरती है

-बिजली बिल का भुगतान सरकार द्वारा

-राज्य भर में अधिकारी की यात्राओं के दौरान उच्च श्रेणी आवास की सुविधा

-उच्च अध्ययन के लिए अवकाश की सुविधा

-पति /पत्नी को पेंशन

एसडीएम के कार्य

१ राजस्व संबंधी कार्य

एसडीएम का सबसे महत्वपूर्ण कार्य राज्य के अभिलेखों के सभी बुरे का विवेक करना भूमि का सीमांकन एवं म्यूटेशन कार्य एसडीएम की अनुमति से ही किया जाता है।

२ प्रमाण पत्र संबंधी कागजात जारी

एसडीएम एसडीएम पर अत्यधिक कार्यभार होता है वह नागरिकों के लिए जरूरी प्रमाण पत्र जारी करता है अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग को प्रमाणित वैधानिक प्रमाण पत्र जारी करता है अचल संपत्ति के दस्तावेज का पंजीकरण करना भी एसडीएम का ही दायित्व होता है

३ निर्वाचन संबंधी कार्य

एसडीएम का सबसे महत्वपूर्ण कार्य निर्वाचन के समय उपविभागीय शेत्र में होने वाले चुनाव को पारदर्शिता पूर्ण आयोजित कराना विधानसभा चुनाव के समय इन्हें सर्वोच्च शक्ति प्राप्त होती है।

एसडीएम ही राज्यों में लोकसभा और विधानसभा के सदस्यों का चुनाव करवाते हैं। निर्वाचन के समय मतदाताओं की पहचान कर मतदाता सूची जारी करवाने का दायित्व भी इन्हीं का काम होता है

४ मजिस्ट्रेट संबंधी कार्य

एसडीएम दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत धारा निवारक का संचालन करते हैं एसडीएम चाहे तो शादी के बाद 7 साल के अंदर किसी भी महिला की मौत होती है तो वह इस विषय पर खुलकर पूछताछ करने के लिए स्वतंत्र होता है

५ विवाह पंजीकरण संबंधी कार्य

एसडीएम द्वारा प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले समस्त विवाहों का पंजीयन करवाने का कार्य इन्हीं के हाथों में होता है विवाह संबंधी पंजीयन एक निश्चित समय सीमा के अंतर्गत करवाना अनिवार्य होता है

६ अवशिष्ट संबंधी कार्य

एसडीएम के द्वारा अन्य अनेक कार्य किए जाते हैं जिसके अंतर्गत आपातकालीन संबंधी घटनाओं से जानमाल की रक्षा करने हेतु उचित उपाय करना यातायात व्यवस्था प्रभाव क्षेत्र में बनाए रखना किसी घटना में मृत्यु होने पर मुआवजा प्रदान करना प्रभावी स्तर पर कर्मचारी पर नियंत्रण रखना एवं अन्य अनेक ऐसे कार्य है जो समय-समय को निर्वहन करता है

७ उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट

उपमंडल मजिस्ट्रेट सहायक संग्राहक और राजस्व सहायक के रूप से नामित होता है एसडीएम के ऊपर प्रतिदिन राजस्व संबंधित कार्यों की भी जिम्मेदारी होती है।

LLB full form in hindi | LLB के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में 

B.Tech Full Form in Hindi | what is full form of B Tech ? बी टेक के बारे में पूरी जानकारी

Final Words

दोस्तों हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल SDM Full Form In Hindi | एसडीएम का क्या काम होता है बहुत पसंद आया होगा। इसके साथ ही आपके दिमाग में उठ रहे सभी प्रश्नों का उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगे। यदि आपके दिमाग में अभी भी कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें, हम रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Written by newsghat

PTET ki full form kya hai | PTET के बारे में संपूर्ण जानकारी हिंदी में

PTET ki full form kya hai | PTET के बारे में संपूर्ण जानकारी हिंदी में

कभी हाई सिक्योरिटी में घूमने वाली जूली, आज बकरियां चरा रही है

कभी हाई सिक्योरिटी में घूमने वाली जूली, आज बकरियां चरा रही है