Share Market Latest News: सस्ते शेयर वाले इस कंपनी के शेयर ने दिया दोगुना रिटर्न! इन कंपनियों ने घोषित किए तिमाही के नतीजे
Share Market Latest News: पंजाब एंड सिंध बैंक के नतीजे:
वर्ष 2023 की शुरुआत में पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर का मूल्य केवल 15 रुपये था, जो अब बढ़कर 35 रुपये हो गया है। इस बैंक ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजों का एलान किया है।
Share Market Latest News: सस्ते शेयर वाले इस कंपनी के शेयर ने दिया दोगुना रिटर्न! इन कंपनियों ने घोषित किए तिमाही के नतीजे
इन नतीजों के अनुसार, बैंक का मुनाफा कारोबारी साल 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 25.4% कम होकर 152.7 करोड़ रुपये रहा है।
हालांकि, बैंक की ब्याज आय में 4% की वृद्धि हुई है, और यह 737.6 करोड़ रुपये हो गई है। ग्रॉस NPA 6.97% से गिरकर 6.80% हो गए हैं, जबकि नेट NPA 1.84% से बढ़कर 1.95% हो गए हैं।
APL Apollo Tubes के नतीजे:
APL Apollo Tubes के ताजा तिमाही नतीजों के अनुसार, कंपनी का मुनाफा 120 करोड़ रुपये से बढ़कर 194 करोड़ रुपये हो गया है। इसी अवधि में कंपनी की आय 3439 करोड़ रुपये से बढ़कर 4544 करोड़ रुपये हो गई है।
EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 194 करोड़ रुपये से बढ़कर 307 करोड़ रुपये हुआ है और EBITDA मार्जिन 5.64% से बढ़कर 6.76% हुए हैं।
Manorama Industries के नतीजे:
Manorama Industries के ताजा तिमाही नतीजों के अनुसार, कंपनी का मुनाफा 6.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 11.6 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान, कंपनी की आय 73 करोड़ रुपये से बढ़कर 111.6 करोड़ रुपये हो गई है।