in

Share Market Tips & Tricks : शेयर मार्केट में अभी किसके लिए है निवेश का अवसर ?

Share Market Tips & Tricks : शेयर मार्केट में अभी किसके लिए है निवेश का अवसर ?

Share Market Tips & Tricks : शेयर मार्केट में अभी किसके लिए है निवेश का अवसर ?

रूस और यूक्रेन के विवाद और क्रूड ऑयल में उबाल के कारण शेयर मार्केट में हड़कंप मचा हुआ है| भारतीय शेयर मार्केट में काफी गिरावट आ चुकी है| 2022 की शुरुआत से अब तक निफ्टी और सेंसेक्स करीबन सवा 8% नीचे आ गए है|

ऐसी स्थिति में सवाल खड़ा होता है कि जो निवेशक लंबी अवधि के लिए अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं क्या उन्हें इस उथल-पुथल में अपने पैसे से शेयर खरीदने चाहिए? या बाजार की इस तेज हलचल में उन्हें चुपचाप शांति से किनारे पर बैठे रहना चाहिए|

निवेश एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल हो या बेयरिश सेंटिमेंट इनमें से कोई भी ज्यादा लंबे समय तक नहीं बने रह सकते हैं| तो जिन निवेशकों के पास अच्छा खासा पैसा है उनको कुछ हिस्सा अच्छे शेयर्स में लगा देना चाहिए|

Bhushan Jewellers Dec 24

फाइनेंशियल प्लानिंग से जुड़े एक्सपर्ट भी इसी तरह की सलाह दे रहे हैं साथ ही उनका कहना है कि निवेशक अपना सभी पैसा एक साथ ना लगाएं धीरे धीरे महीने या सप्ताह के हिसाब से अच्छे शेयर से चुनकर पैसे लगाएं|

यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर गोल्ड और दूसरी कमोडिटीज में चमक बढ़ी है| एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशक चाहे तो अपना कुछ हिस्सा गोल्ड और सिल्वर में भी लगा सकते हैं|

सिल्वर के बारे में एक्सपर्ट की राय यह है कि इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों की तरफ से सिल्वर की डिमांड में वृद्धि हो रही है जिस कारण इस वर्ष चांदी की मांग बढ़ सकती है| इस औद्योगिक मांग के चलते सिल्वर में गोल्ड की तुलना में कहीं ज्यादा डिमांड की उम्मीद की जा रही है|

लैडरअप वेल्थ मैनेजमेंट के एमडी राघवेंद्र नाथ कहते हैं कि यदि आप वेल्थ क्रिएशन के उद्देश्य से एक लंबे समय के लिए पैसा निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इस उतार-चढ़ाव के झंझट में ना पड़े और आपको कुछ दमदार शेयरों में निवेश करना चाहिए|

वे कहते हैं कि कठिन समय में जिन दमदार शेयर्स में या असेट्स में नरमी आ गई है उनमें आप को निवेश करना चाहिए| क्योंकि पूरा माहौल अधिक समय तक नहीं रहेगा उम्मीद है कि जब भी माहौल परिवर्तित होगा तो इन असेट्स या शेयर का प्रदर्शन दूसरों के मुकाबले शानदार होगा|

बाजार में चल रहे उथल-पुथल को देखते हुए कई सारे लोग कम अवधि में पैसा बनाने के लिए आगे आ रहे हैं| लेकिन आपको बता दें कि इसमें काफी जोखिम है| विशेषज्ञ बताते हैं कि लोग वोलैटिलिटी बढ़ने पर पैसा जल्दी बन सकने की उम्मीद में पैसा लगाते हैं लेकिन ऐसे में यदि अचानक से नुकसान हो जाए तो वे मार्केट से बाहर हो जाते हैं इसी कारण से मार्केट की वोलैटिलिटी और अधिक बढ़ती है|

राघवेंद्र नाथ का कहना है कि बाजार में वोलैटिलिटी अधिक समय तक नहीं रहती सभी असेट्स में अभी जिस तरह के हालात बने हुए हैं इन्हें देखते हुए शेयर्स से दूरी नहीं बनानी चाहिए, बल्कि इसमें निवेश करना चाहिए|

अब सवाल उठता है कि यदि ऐसा है तो निवेश किस हिसाब से किया जाना चाहिए? लेकिन फाइनेंशियल एडवाइजर्स का कहना है कि आपके पास जितना भी पैसा निवेश करने के लायक हो उसका लगभग 30 से 40% पैसा अच्छे दमदार शेयर्स में लगाया जा सकता है|

अच्छे शेयर्स इसका मतलब उन कंपनियों से हैं जिनका कॉरपोरेट गवर्नेंस, और मैनेजमेंट एकदम शानदार हो| वही कंपनियां अपने सेगमेंट की चुनिंदा कंपनियों में शुमार हो| वही कंपनियां ऐसे सेगमेंट में हो जो भविष्य में चमकने की संभावना हो|

एक्सपर्ट्स के अनुसार अपने निवेश का 30 से 40% पैसा इन शेयर्स में लगाने के बाद बाकी बचा पैसा लिक्विड फंड या अपने बैंक खातों में रखें| इस पैसे का इस्तेमाल आने वाले 3 से 6 महीनों मे शेयर्स खरीदने के लिए करें| ऐसा करने पर शेयर खरीदने की कुल लागत में एवरेजिंग हो जाएगी|

ऐसे निवेशक जो ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं उन्हें सरप्लस अमाउंट का कुछ हिस्सा गोल्ड और सिल्वर वगैरह में लगाना चाहिए|

जहां तक अभी गोल्ड और सिल्वर की बात है तो इस वर्ष की शुरुआत में गोल्ड की कीमत में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है वही सिल्वर में भी 10% की शानदार बढ़ोतरी दिखाई है| ऐसे में आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि अब गोल्ड में पैसे लगाएं या सिल्वर में?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी कहते हैं कि जो लोग गोल्ड और सिल्वर में से किसी एक में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो उनको सिल्वर में अधिक पैसे लगाने चाहिए|

दमानी का कहना है कि वैश्विक स्तर पर राजनीतिक विवाद और तनाव हो रहे हैं, महंगाई अपने पर खोल रही है, क्रूड ऑयल के दाम भी चल रहे हैं और फिलहाल ऐसा कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है कि इन सब पर काबू पाया जाए| इसलिए इन कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी आने की संभावना है लेकिन हमारा अनुमान है कि इस वर्ष गोल्ड की तुलना में सिल्वर बेहतर प्रदर्शन करेगा|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ| हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

शहीद प्रशांत ठाकुर को मरणोपरांत सेना मेडल सम्मान, मेडल से अंलकृत किए जाने पर क्या बोले परिजन…

शहीद प्रशांत ठाकुर को मरणोपरांत सेना मेडल सम्मान, मेडल से अंलकृत किए जाने पर क्या बोले परिजन…

ओह ! अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम मिलने में हो सकती है परेशानी, क्लेम रिजेक्ट होने पर क्या करें ?

ओह ! अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम मिलने में हो सकती है परेशानी, क्लेम रिजेक्ट होने पर क्या करें ?