Share Price Hike: इंडियन रेलवे से जुड़ी इस कंपनी के शेयर में छुआ आसमान! एक महीने में दिया 50 फीसदी से अधिक
Share Price Hike: भारतीय रेलवे की वित्तीय सेवा की इकाई, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का शेयर बाजार में तेजी से उछाल मार रहा है। पिछले महीने, इसकी दर में 52% की वृद्धि हुई है।
जो निवेशक पिछले महीने इसमें एक लाख रुपये निवेश किए थे, उनका निवेश अब 1.53 लाख रुपये हो गया है।
Share Price Hike: इंडियन रेलवे से जुड़ी इस कंपनी के शेयर में छुआ आसमान! एक महीने में दिया 50 फीसदी से अधिक
अगर हम पिछले छह महीने की बात करें, तो IRFC के शेयर में 67% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। और जो लोग फरवरी में एक लाख रुपये निवेश किए थे, उनका निवेश अब 1.67 लाख रुपये हो गया है।
साल के दृष्टिकोण से देखें तो इस शेयर में 137% का उछाल आया है। अर्थात जो निवेशक पिछले साल इसमें एक लाख रुपये निवेश किए थे, उनका निवेश अब 2.37 लाख रुपये हो गया है।
इस स्टॉक की 52-हफ्ते की न्यूनतम कीमत 20.80 रुपये थी, जबकि हाल ही में यह 52 रुपये तक पहुंचा। इसका मतलब है कि इस शेयर में पिछले 52 हफ्तों में 150% का उछाल देखने को मिला है।
निवेशकों को निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क करना चाहिए।