Shillai News: एसटी दर्जे के लिए सतौन में युवाओं का अनशन शुरू! सतौन नवयुवक मंडल का 24 घंटे का अनशन
Shillai News: गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय के एसटी कानून को लागू नहीं करने के मामले में सतौन नवयुवक मंडल के युवा प्रदेश सरकार के खिलाफ 24 घंटे के अनशन व धरने पर बैठ कर विरोध दर्ज किया है।
Shillai News: एसटी दर्जे के लिए सतौन में युवाओं का अनशन शुरू! सतौन नवयुवक मंडल का 24 घंटे का अनशन
गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय के लोग 55 सालों से शांतिपूर्ण संघर्ष के बाद केंद्र सरकार ने हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा दिया है। लेकिन प्रदेश सरकार ने चार महीनों हाटी कानून को लागू नहीं किया है।
जिस कारण रविवार को सतौन नवयुवक मंडल के युवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ 24 घंटे के अनशन कर धरना प्रदर्शन शुरू किया है।
सतौन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष तरूण शर्मा व एडवोकेट दिनेश चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा दिया है।
प्रदेश सरकार ने चार महीने बीतने के बाद भी हाटी कानून को लागू नहीं किया है। उन्होंने कहा कि एसटी कानून को लागू नहीं करने के कारण हाटी समुदाय के युवाओं को प्रतिदिन नुक्सान हो रहा है।
सतौन बस स्टैंड पर हाटी समुदाय के लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। सभी लोगों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एसटी कानून को जल्द लागू नहीं हुआ तो प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
24 घंटे के अनशन पर सतौन नवयुवक मंडल के प्रधान तरूण शर्मा, रोहित चौहान, प्रदीप तोमर, प्रवेश तोमर, अभी ठाकुर, अमन ठाकुर, करण शर्मा, कपिल शर्मा, विक्रम सिंह, मनीष चौहान, सौरभ चौहान, रघुवीर सिंह, करण शर्मा, तरूण ठाकुर बैठे है। 25 दिसंबर दोपहर 2 बजें अनशन को खत्म किया जायेगा।
इस मौके पर सतौन वरिष्ठ नागरिक कल्याण सीमित के अध्यक्ष राजेंद्र रोहिला, मदन तोमर, प्रेम चौहान, जगदीश शर्मा, सुनील कपूर, दयाराम शर्मा, संजय नेगी, जयगोपाल गुप्ता, दया राम, प्रवीण चौहान, विजेंद्र तोमर, चमन शर्मा, सुनील चौहान, महिला मंडल की प्रधान रेणु नेगी, नीलम कपूर, निर्मला तोमर, कमला चौहान, किरण शर्मा, नरेश तोमर, जेपी कंवर, जोगेंद्र पुण्डीर आदि मौजूद थे।