Shillai News: दुगाना में ग्यास पर्व का भव्य आयोजन, कपिल शर्मा की लोकगायकी पर झूमे दर्शक! समाजसेवी और कारोबारी जगदीश तोमर ने की शिरकत
Shillai News: गिरिपार क्षेत्र के दुगाना में भगवान परशुराम मंदिर में ग्यास पर्व का आयोजन हुआ। इस मौके पर सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के बीच श्रद्धालुओं ने पूरी रात जागरण में हिस्सा लिया।
लोकगायक कपिल शर्मा की प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जाने माने समाजसेवी और कारोबारी जगदीश तोमर ने शिरकत की।
Shillai News: दुगाना में ग्यास पर्व का भव्य आयोजन, कपिल शर्मा की लोकगायकी पर झूमे दर्शक! समाजसेवी और कारोबारी जगदीश तोमर ने की शिरकत
Shillai News: गिरिपार क्षेत्र के दुगाना गाँव में भगवान परशुराम के मंदिर में ग्यास पर्व का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया । यह पर्व श्रीरेणुका मेले के अवसर पर मनाया जाता है और इसमें मंदिर प्रांगण में पूरी रात जागरण का आयोजन होता है। दुगाना, माशू, कांटी मश्वा, और कुहंठ जैसे आसपास के गाँवों में भी इस पर्व का आयोजन किया गया।
इस बार दुगाना में परशुराम सेवा समिति ने परशुराम नाइट का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी और रेणुका प्रिंटर्स के एमडी, जगदीश तोमर ने शिरकत की।
इसके साथ ही जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा मामू, महिला जागृति मंच की अध्यक्षा आशा तोमर और पूर्व बीडीसी सदस्य रमेश ठाकुर भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और कार्यक्रम की शुरुआत माता रेणुका जी की वंदना से हुई।
कार्यक्रम में लोकगायक कपिल शर्मा ने अपनी गायकी से समां बांध दिया। उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गांव की महिलाएं और अतिथि उनकी गायकी पर झूम उठे।
कपिल शर्मा के अलावा, अन्य कलाकार जैसे कमलेश शर्मा, राजेश त्यागी और ज्ञान राय ने भी अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। मंच संचालन प्रताप पुंडीर और कुलदीप पुंडीर ने बखूबी किया।
इस अवसर पर गाँव के डीएसपी प्रवीण पुंडीर और प्रोफेसर अनिकेत पुंडीर सहित उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में गाँव का नाम रोशन किया है। मुख्य अतिथि जगदीश तोमर ने परशुराम सेवा समिति को इस आयोजन के लिए बधाई दी और ऐच्छिक निधि से 51 हजार रुपये का योगदान दिया।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा मामू ने गाँव में सामूहिक भवन के लिए 5 लाख और मंदिर प्रांगण विस्तार के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा की। आशा तोमर और रमेश ठाकुर ने भी 5100-5100 रुपये का अंशदान दिया।
ग्यास पर्व के इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण और आस-पास की पंचायतों से श्रद्धालु शामिल हुए। गाँव के बाहर रह रहे कर्मचारी और रिटायर्ड लोग भी अपने परिवार सहित इस अवसर पर गाँव पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान परशुराम सेवा समिति ने भंडारे का आयोजन भी किया, जिसमें खीर और मालपुओं का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का अंत शानदार रहा और इस आयोजन ने क्षेत्र में उत्साह और एकता का संचार किया।