Shillai News: बकरास में प्रस्तावित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के लिए एडीएम एलआर वर्मा ने दिए ये जरूरी निर्देश
Shillai News: बकरास में प्रस्तावित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के लिए एडीएम एलआर वर्मा ने दिए ये जरूरी निर्देश
Shillai News: अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को 17 जनवरी 2024 को उद्योग एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के बकरास पंचायत में आयोजित होने वाले ‘‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’’ के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
Shillai News: बकरास में प्रस्तावित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के लिए एडीएम एलआर वर्मा ने दिए ये जरूरी निर्देश
उन्होंने कहा कि सभी विभाग सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम को प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित गाईडलाइन के अनुरूप सफलतापूर्वक आयोजित करना सुनिश्चित बनायें।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा आज सोमवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के बकरास में 17 जनवरी को आयोजित होने वाले ‘‘सरकार गांव के द्वार’’ कार्यक्रम के संदर्भ में आयोजित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में अधिकारियों की उपस्थिति में जनसमस्यायें सुनी जाएंगी। जिनका मौके पर ही निपटारा किया जायेगा।
उद्योग मंत्री प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से भी संवाद करें। विभिन्न प्रमाण पत्र जैसे जिसमें हिमाचल बोनाफाईड, आय प्रमाण आदि भी मौके पर ही जारी किये जायेंगे।
कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जायेगा।
परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकारण अभिषेक मित्तल ने ने बैठक का संचालन करते हुए ‘‘सरकार गांव के द्वार’’ कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त, उप निदेशक उच्च शिक्षा कर्म चंद, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण, महा प्रबंधक जिला उयोग केंद्र साक्षी सत्ती, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, जिला पंचायत अधिकारी सुनील शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय पाठक, के अलावा वन आदि विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।