Asha Hospital
in , ,

Shillai News: शिलाई भाजपा की हार को पचा नही पा रही हाटी समिति: सुनील चौहान

Shillai News: शिलाई भाजपा की हार को पचा नही पा रही हाटी समिति: सुनील चौहान

Shillai News: शिलाई भाजपा की हार को पचा नही पा रही हाटी समिति: सुनील चौहान

Shillai News: शिलाई भाजपा की हार को पचा नही पा रही हाटी समिति: सुनील चौहान

 

Shri Ram

Shillai News: शिलाई ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव व मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने कहा कि बीजेपी समर्थित हाटी समिति उद्योग मन्त्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान को बदनाम कर रही है।

Shillai News: शिलाई भाजपा की हार को पचा नही पा रही हाटी समिति: सुनील चौहान

बीजेपी के नेता व हाटी समिति उद्योग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान को घेरने की कोशिश कर रही है।

Doon valley school

ताकि उनके ऊपर हावी हो सके पिछले विधानसभा चुनाव में इन्होंने कोई कमी नही रखी। बीजेपी नेता का प्रचार प्रसार करने के लिए इन्होंने रात दिन एक किया और कह रहे हमने तो प्रचार नही किया।

घर घर हाटी के नाम के वोट मांगे जबकि हाटी हुवा ही नही था। हाटी समिति बोल रही थी हाटी हो गया जश्न भी मनाया वोट भी मांगे और अब बोल रहे हुवा नही उद्योग मंत्री रोक रहे है कभी बोलते है हो गया कभी बोलते रोक रहे है इनकी आपस मे ही दुविधा है।

JPERC 2025

परन्तु उद्योग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान जनता के बीच रहते है। लोगो की समस्याओं को सुनते है इसलिए उन पर हाटी समिति के बोलने का कोई असर नही होता। जितना ये उद्योग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान को कोसते है, उतना ही ठाकुर हर्षवर्धन चौहान को मजबूती मिलती है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp प NewsGha Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

सुनील चौहान ने कहा कि बीजेपी समर्थित हाटी समिति आए दिन प्रेस वार्ता करते है इनको शिलाई विधानसभा से बीजेपी की हार हजम नही हो रही है। अभी तक सदमे में है इनको अभी तक सपना सा लग रहा है की ये कैसे हुवा?

ये सभी लोग पांवटा साहिब में रहते है और जब तक प्रेसवार्ता में उद्योग मंत्री के बारे में बुरा भला नही कहते इनको खाना भी हजम नही होता, ये इनके मानसिकता को दर्शाता है।

सुनील चौहान ने कहा कि उद्योग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान सही कह रहे है कि गरीब लोगों से कोर्ट की लड़ाई के लिए पैसा इकट्ठा कर रहे है। जबकि सरकार वकील को हाटियों के लड़ाई के लिए खड़ा कर रही है।

यहां तक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने कहा है जितने भी पैसे लगेंगे वे देने को तैयार है। परन्तु हाटी समिति शिलाइ की गरीब लोगों से पैसा ले रही है और पर्ची भी नही दे रही है?

उन्होंने कहा कि ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ईमानदारी से शिलाई की जनता की सेवा कर रहे है। जितने प्रोग्राम शिलाई में आने के लिए बना रहे है, आज तक कोई मंत्री इतने प्रोगाम नही बनाते। क्यों कि मंत्री सिर्फ शिलाई के नही पूरे हिमाचल के है। समय बहुत कम है फिर भी शिलाई के लोगो के प्रति उनका प्यार है वो शिलाई के लोगो के लिए हमेशा खड़े है।

हिमाचल में बाढ़ आई पूरे हिमाचल के लोगो जीवन अस्त व्यस्त हो गया और सिरमौर शिलाई भी इससे अछूता नही रहा फिर भी उधोग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई विधानसभा के लिए विकास के कामो के लिए सिर्फ 1 साल में 100 करोड़ से ऊपर दे दिए।

अब सरकार गांव के द्वार जाकर पूरे जिले के उच्च अधिकारी के साथ समस्याओं को सुन रही है और साथ साथ निपटा रहे है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp प NewsGha Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by Newsghat Desk

Himachal Crime Alert: वन विभाग में कर्मचारी अधिकारी कर रहे थे ये गलत काम! अब चला कानून का डंडा! देखें पूरी रिपोर्ट

Himachal Crime Alert: वन विभाग में कर्मचारी अधिकारी कर रहे थे ये गलत काम! अब चला कानून का डंडा! देखें पूरी रिपोर्ट

Himachal Crime Alert: हिमाचल में लाखों का फर्जीवाड़ा! शातिरों ने ऐसे दिया फर्जीवाड़े को अंजाम! पुलिस ने किया मामला दर्ज

Himachal Crime Alert: हिमाचल में लाखों का फर्जीवाड़ा! शातिरों ने ऐसे दिया फर्जीवाड़े को अंजाम! पुलिस ने किया मामला दर्ज