Shillai News: हाटी को एसटी के दर्जे के लिए धरने पर बैठेंगे सतौन के युवा! प्रदेश सरकार से जताएंगे नाराजगी
Shillai News: गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को एसटी के दर्जे को लागू नहीं करने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ सतौन नवयुवक मंडल 24 दिसंबर को सतौन बस स्टैंड पर धरने पर बैठेंगे।
Shillai News: हाटी को एसटी के दर्जे के लिए धरने पर बैठेंगे सतौन के युवा! प्रदेश सरकार से जताएंगे नाराजगी
वीरवार को सतौन में नवयुवक मंडल की अध्यक्ष तरूण शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हाटी समुदाय को केंद्र सरकार द्वारा एसटी का दर्जा देकर प्रदेश सरकार द्वारा चार महीनों से हाटी कानून को लागू नहीं करने पर चर्चा की गई।
सतौन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष तरूण शर्मा ने बताया कि हाटी समुदाय के 55 साल के शांतिपूर्ण संघर्ष के बाद केंद्र सरकार ने हाटी समुदाय को एसटी का दर्जा दिया है।
लेकिन प्रदेश सरकार ने चार महीने के बाद भी हाटी कानून को लागू नहीं किया है। जिस कारण क्षेत्र के युवाओं को इसका नुक्सान हो रहा है।
उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के खिलाफ सतौन नवयुवक मंडल बस स्टैंड के पास 24 दिसंबर को 11 बजे से 25 दिसंबर दोपहर 2 बजें तक धरने पर बैठेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही हाटी कानून को लागू नहीं किया तो सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
इस मौके पर सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान, सतीश शर्मा, संजय नेगी, खजान सिंह, रोहित चौहान, देवेन्द्र तोमर, विशाल चौहान, सुनील चौहान, जयप्रकाश कंवर, प्रदीप शर्मा, संजय चौहान, पीयूष तोमर , धनवीर सिंह आदि मौजूद थे।