in , ,

Shimla : PWD के बेलदार की हत्या, वारदात से इलाके में फैली सनसनी….

Shimla : PWD के बेलदार की हत्या, वारदात से इलाके में फैली सनसनी….

गेंती मारकर की गई हत्या, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा…

पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी..

न्यूज़ घाट/शिमला

JPREC-01
JPREC-01
Plot for sale
Plot for sale

जिला के घणाहट्टी में पीडब्ल्यूडी में तैनात एक बेलदार की गैंती का हैंडल मारकर हत्या कर दी गई। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

बेलदार की हत्या का आरोप उसी के इलाके के एक व्यक्ति पर लगा है। पुलिस ने थाना बालुगंज में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Mahindra Snowview
Mahindra Snowview

पुलिस को कृष्ण लाल ने शिकायत दी है कि उसका भाई हेम चंद 17 मार्च को ड्यूटी पर घणाहट्टी गया था लेकिन वह शाम को वापस नहीं आया।

परिजनों ने उसे ढूंढने के लिए कई जगह तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला, ऐसे में परिजनों को शक हुआ कि वह कहीं गिर न गया हो, जिसके चलते वह वापस घर नहीं आया है।

तभी कृष्ण लाल ने घणाहट्टी में एक दुकानदार से संपर्क किया और उसके बारे में सूचना दी।

दुकानदार ने कुछ समय तलाश करने के बाद परिजनों को कहा कि हेम चंद हार्डवेयर की दुकान के नीचे एक कमरे में पड़ा हुआ है।

इसके बाद परिजन जब मौके पर पहुंचे तो पाया कि हेम चंद के शरीर पर चोटों के निशान थे।

ये भी पढ़ें : दर्दनाक सड़क हादसे में नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान की मौत, एक घायल

गर्भवती महिला की मौत पर अस्पताल में जोरदार हंगामा…

ओह, एसपी सिरमौर ने क्यों किया यहां का औचक निरीक्षण….

परिजन उसको तुरंत उपचार के लिए आईजीएमसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि इलाके के ही एक व्यक्ति ने स्टोर में उसे गैंती के हैंडल से मारा है, जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं पुलिस मामले के हरेक पहलू को खंगाल रही है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने की है।

Written by newsghat

Hamirpur : उफ, अब सड़क हादसे में गई कॉलेज छात्र की जान, एक गंभीर….

सिरमौर की ये बेटी लोक सेवा आयोग के स्टाफ नर्स मैरिट में…..