
Silver ETF: सिल्वर ETF का जादू या जंजाल? क्यों म्युचुअल फंड हाउसेस ने लगाई सिल्वर ETF पर रोक
Silver ETF: निवेश की दुनिया में इस वक्त चांदी सबसे ज्यादा चमक रही है। जी हां, चांदी ने इस बार सोने को भी पीछे छोड़ दिया है। 2025 सिल्वर ETF के नाम रहा और इस पर हाल ऐसा हुआ है कि कुछ म्युचुअल फंड ने तो इस पर नई इन्वेस्टमेंट रोक दी है। बावजूद इसके निवेशकों को फिर भी सिल्वर ETF से 80% से 100% तक का रिटर्न मिला है।

Silver ETF: सिल्वर ETF का जादू या जंजाल? क्यों म्युचुअल फंड हाउसेस ने लगाई सिल्वर ETF पर रोक
मतलब जिन निवेशकों ने साल की शुरुआत में सिल्वर ETF पर 1 लाख लगाए थे वह साल भर में 2 लाख तक की कमाई कर चुके हैं। जी हां, जितना तेजी से सिल्वर ETF में मुनाफा हो रहा है उतनी ही तेजी से इसके गिरने का जोखिम भी बढ़ता जा रहा है। इसी की वजह से कई बड़े फंड हाउस जैसे कि KOTAK, SBI, और UTI ने फिलहाल सिल्वर ETF और FOF पर नई लमसम इन्वेस्टमेंट रोक दी है।
क्योंकि भारत के बाजार में सिल्वर ETF के दाम प्रीमियम लेवल पर बढ़ गए हैं और इतनी भौतिक चांदी मार्केट में मौजूद नहीं है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखे तो भारत में चांदी की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर से 10 से 12% ऊपर जा पहुंची है।

क्यों रोका है म्युचुअल फंड हाउसेस ने सिल्वर ETF निवेश?
जैसा कि हमने बताया कई म्युचुअल फंड हाउस जैसे कि KOTAK, SBI और UTI ने सिल्वर ETF और सिल्वर FOF में लंपसम निवेश करना स्वीकार करना अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। क्योंकि सामान्य स्थिति में यह प्रीमियम 0.5% होता है। परंतु फिलहाल इसमें 10 से 12% की वृद्धि देखी जा रही है जो की असामान्य प्रीमियम है।
जिस प्रकार अचानक से मांग बढ़ गई है, उसी प्रकार धड़ल्ले से मांग गिर भी सकती है और निवेशकों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। वही ETF की तुलना में भौतिक रूप से सिल्वर की कमी देखी जा रही है ऐसे में ETF को वास्तविक मूल्य से जोड़े रखना कठिन होता जा रहा है।
कौन से म्युचुअल फंड हाउससेस ने सिल्वर ETF पर निवेश बंद किया है?
kotak mutual fund
Sbi mutual fund
UTI asset management
ICICI mutual fund
TATA mutual fund
Groww mutual fund
कौन से म्युचुअल फंड हाउस अभी भी ETF निवेश स्वीकार कर रहे हैं
Aditya birla sun life silver ETF FOF
Axis Silver FOF
Dsp silver ETF
Nippon india silver ETF FOF
Zerodha silver ETF FOF
ऐसी परिस्थिति में सिल्वर ETF कि निवेशकों को क्या करना चाहिए?
इस परिस्थिति में निवेशकों को लमसम निवेश करने से बचना चाहिए क्योंकि किसी भी प्रकार का लमसम निवेश गिरावट की ओर जा सकता है। निवेशकों को फिलहाल सोच समझ कर कदम उठाना चाहिए।
यदि वे सिल्वर ETF में निवेश करना भी चाहते हैं तो छोटे-छोटे अमाउंट से निवेश करें ताकि नुकसान हो भी तो कवर करने लायक हो। निवेशकों को केवल सिल्वर ETF में निवेश न करते हुए डायवर्सिफिकेशन की प्रक्रिया चुननी चाहिए। साथ ही सिल्वर माइनिंग और भौतिक आपूर्ति पर नजर रखते हुए निवेश करना चाहिए अन्यथा दीर्घकालिक प्रभाव जोखिम भरे हो सकते हैं।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!