SIP से बनाएं 4 करोड़ का फंड: छोटी बचत, बड़ा फायदा! जानिए स्मार्ट चयन की रणनीत…..
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लानिंग SIP म्युचुअल फंड में निवेश करने का एक प्रभावशाली तरीका है। वे निवेशक जो म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं वे सभी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लानिंग का तरीका अपना कर निवेश आरंभ कर सकते हैं। यह तरीका यदि नियमित और अनुशासन के साथ आजमाया जाए तो कोई भी निवेशक आसानी से 6500 के मासिक निवेश से करोड रुपए का फंड बना सकता है।
बता दें SIP में निवेश करने का सबसे बड़ा लाभ इसका चक्रवृद्धि फार्मूला है। जी हां SIP में निवेश करने पर कंपाउंडिंग ब्याज मिलता है और कंपाउंडिंग ब्याज फिर से निवेश किया जाता है जिसकी वजह से पूंजी में तेजी से बढ़ोतरी होती है। अर्थात यदि आप 6% के वार्षिक रिटर्न की उम्मीद से किसी SIP में निवेश कर रहे हैं तो आपका निवेश हर 6 साल में दुगना हो जाएगा और हर 6 साल में आपको दुगना फायदा मिलेगा।
आईए जानते हैं SIP में निवेश कर किस प्रकार आप करोड़ों रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं?
6500 का मासिक निवेश
यदि आप SIP के माध्यम से म्युचुअल फंड में निवेश करना शुरू करते हैं और आप हर महीने 6500 का निवेश आरंभ करते हैं तो आपको 12% वार्षिक रिटर्न की दर से 30 वर्षों में 2.3 करोड रुपए का रिटर्न प्राप्त होता है। वहीं यदि आप उच्च रिटर्न वाले फंड में निवेश आरंभ करते हैं तो आपको कम समय में ज्यादा रिटर्न प्राप्त होगा।
8500 का मासिक निवेश
यदि आप हर महीने 8500 का मासिक निवेश आरंभ करते हैं तो 12% वार्षिक रिटर्न के साथ आपको 30 वर्षों में 3 करोड रुपए का रिटर्न प्राप्त होता है। यदि आप इस निवेश के अंतर्गत उच्च रिटर्न वाले फंड का चयन करते हैं तो आपको कम वर्षों में ज्यादा रिटर्न की प्राप्ति होती है।
10,500 का मासिक निवेश
यदि आप हर महीने 10500 का मासिक निवेश आरंभ करते हैं तो 12% रिटर्न की दर से 30 वर्षों में आप 3.7 करोड रुपए का फंड प्राप्त कर सकते हैं। वहीं यदि आप इस निवेश में भी उच्च रिटर्न वाले फंड का चुनाव करते हैं तो कम वर्षों में 4 करोड़ से ज्यादा का फंड प्राप्त किया जा सकता है।
SIP में उच्च रिटर्न वाले फंड्स का चयन किस प्रकार किया जा सकता है?
जैसा कि हमने बताया SIP का सबसे बड़ा फायदा इसका कंपाउंडिंग नेचर होता है। ऐसे में यदि आप ज्यादा रिटर्न वाले प्लान का चयन करते हैं और ऐसे म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं जो ज्यादा से ज्यादा वार्षिक रिटर्न दे तो आपके लिए यह प्लान काफी फायदेमंद सिद्ध हो सकते हैं। हालांकि ऐसे प्लान में रिस्क हमेशा जुड़ा होता है। परंतु यदि आपने पूरी प्लानिंग के साथ लॉन्ग टर्म निवेश आरंभ कर दिया तो उच्च रिटर्न वाले प्लान आपके लिए काफी लाभकारी सिद्ध होते है। कई बार उच्च रिटर्न वाले फंड 18% से लेकर 25% तक का वार्षिक रिटर्न भी देते हैं जिसके चलते 30 वर्षों में चार करोड़ का लाभ प्राप्त करने की जगह आप केवल 10 से 15 वर्षों में ही चार करोड़ जितना रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर यदि आप भी 6500 रुपये के न्यूनतम निवेश से लेकर 10,500 रुपये की अधिकतम निवेश से SIP में निवेश आरंभ करना चाहते हैं तो उचित फंड का चयन कर 15 वर्षों से 30 वर्षों के भीतर 4 करोड रुपए जितना फंड तैयार कर सकते हैं।