Sirmour : शिरगुल देवता बैसाखी मेला 12-13 अप्रैल को बनेठी में धूमधाम से होगा आयोजित….
सिरमौर जिले की बनेठी पंचायत में शिरगुल देवता बैसाखी मेला 12 और 13 अप्रैल को जोश के साथ मनाया जाएगा। यह आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं और लोक संस्कृति को बढ़ावा देगा। मेले में खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
मेले का उद्घाटन समाजसेवी अमरजीत परमार 12 अप्रैल को करेंगे। समापन नाहन विधायक अजय सोलंकी के हाथों होगा। विनोज शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। मेला कमेटी अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने तैयारियों की जानकारी दी।
12 अप्रैल को सुबह 8 बजे शिरगुल मंदिर में गायत्री जाप से शुरुआत होगी। इसके बाद सुबह 10 से शाम 6 बजे तक कबड्डी प्रतियोगिता होगी। इसमें 16 साल से कम और ओपन वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
13 अप्रैल को सुबह 7 बजे फिर गायत्री जाप होगा। इसके बाद 10 से 11:30 बजे तक बच्चों की 100 और 200 मीटर दौड़ होगी। लड़कियों की तीन टांग दौड़ और टॉफी दौड़ भी आयोजित होगी।
एक किलोमीटर की ओपन दौड़ में सभी उम्र के लोग शामिल हो सकेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकार अपनी कला दिखाएंगे। मेले का मकसद परंपराओं को जीवित रखना है।
बनेठी पंचायत में हर साल यह मेला उत्साह से मनाया जाता है। इस बार भी ग्रामीणों में खासा जोश देखने को मिल रहा है। आयोजन को सफल बनाने के लिए कमेटी जुटी हुई है।
खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। मेला लोगों को एकजुट करने का मौका देगा। स्थानीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का संगम देखने लायक होगा।
यह मेला बनेठी के लिए गर्व का पल होगा। ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलेगा और बच्चे-युवा खेलों में हिस्सा लेंगे। शिरगुल देवता के भक्तों के लिए यह खास अवसर है।