Sirmour : यहां अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई तेज रफ्तार कार! दो युवकों की मौ+त
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शंभूवाला के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों को गम में डुबो दिया। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई, जिससे दो युवकों की मौत हो गई है।
हादसा नाहन थाना क्षेत्र के कालाअंब-नाहन-पांवटा साहिब हाईवे पर शंभूवाला बस स्टॉप से आधा किलोमीटर पहले हुआ। रात 1 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे में पांवटा साहिब के भारपुर गांव के 22 वर्षीय नरेंद्र पाल और 23 वर्षीय महेश कुमार की जान चली गई।
पुलिस के अनुसार, बाइक की तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण रही। खाली सड़क पर चालक ने नियंत्रण खो दिया। बाइक फिसलकर हाईवे किनारे एक घर की सुरक्षा दीवार से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया।
नाहन पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा रात के सन्नाटे में हुआ।
यह हादसा क्षेत्र में शोक की लहर लेकर आया। मृतकों के परिवारों में मातम छाया है। स्थानीय लोग तेज रफ्तार को लेकर चिंता जता रहे हैं। पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।