Sirmour News : उपायुक्त ने लॉन्च की मां बाला सुंदरी मंदिर की वेबसाइट! श्रद्धालुओं को मिलेगी ऑनलाइन सुविधा
नाहन: आज उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने त्रिलोकपुर के श्री महामाया बाला सुंदरी मंदिर न्यास की वेबसाइट शुरू की। यह कदम श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
नई वेबसाइट maabalasundrijitrust.com पर गर्भगृह का लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा। उपायुक्त ने बताया कि अब कमरे और भंडारे की बुकिंग ऑनलाइन होगी।
श्रद्धालु यात्री निवास में ठहरने के लिए पहले से कमरा बुक कर सकेंगे। दान के लिए वेबसाइट पर QR कोड भी उपलब्ध है।
सुमित खिम्टा ने कहा कि मंदिर के आसपास मां ललिता मंदिर और संग्रहालय जैसी जगहों की जानकारी भी दी गई है। यह सुविधा घूमने वालों के लिए मददगार होगी।
वेबसाइट पर मंदिर का इतिहास और पहुंचने का रास्ता भी बताया गया है। जन कल्याण कार्यों की सूची भी ऑनलाइन मिलेगी।
उपायुक्त ने बताया कि शिकायत या सुझाव के लिए लिंक और कर्मचारियों के नंबर उपलब्ध होंगे। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी।
यह पहल श्रद्धालुओं के अनुभव को आसान और बेहतर बनाएगी। तकनीक के इस इस्तेमाल से मंदिर न्यास ने बड़ा कदम उठाया है।
इस मौके पर उपमंडल दंडाधिकारी नाहन राजीव सांख्यान भी मौजूद रहे। वेबसाइट को लेकर लोगों में उत्साह है।