Sirmour News: गहरी खाई में गिरी पिकअप! 19 और 26 वर्षीय दो युवकों की मौत
Sirmour News: शिलाई उपमंडल के नाया रोड पर कॉलेज के समीप बीती देर रात दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है जहां पिकअप के खाई में गिरने से दो युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके अलावा हादसे में एक अन्य युवक जख्मी बताया जा रहा है।
Sirmour News: गहरी खाई में गिरी पिकअप! 19 और 26 वर्षीय दो युवकों की मौत
मृतकों की पहचान राहुल (26) व योगेश (19) के रूप में हुई है। इसके अलावा अमित घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार पिकअप (HP 08A-5287) में सवार होकर तीनों युवक नाया रोड से गुजर रहे थे।
लेकिन इसी दौरान जैसे ही पिकअप कॉलेज के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में लुढक गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची मगर तब तक राहुल और योगेश मौके पर ही दम तोड़ चुके थे जबकि घायल युवक को उपचार के लिए शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया।
उधर, थाना प्रभारी शिलाई प्रीतम सिंह लालटा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए एक अन्य का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।