
Sirmour News: जंगल में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका
Sirmour News: जिला सिरमौर के भोजपुर थाना के डोरियाखेड़ी गांव के निवासी हेमराज का शव एक नीम के पेड़ पर लटका हुआ मिला। मृतक की पत्नी शारदा ने हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच के दौरान शारदा ने बताया कि दो साल पहले उनकी हेमराज से शादी हुई थी। परिवार वालों ने 16 महीने बाद भी उसे ससुराल नहीं भेजा, इसलिए वह अपने पति के साथ रहने के लिए घर छोड़ गई थी। इससे उसके परिजन नाराज थे।
घटना से एक दिन पहले शारदा के परिजनों ने हेमराज को गांव बुलाने के लिए फोन किया था। इस दौरान हेमराज और शारदा के परिवार वालों में झगड़ा हो गया था, जिसकी खबर हेमराज ने शारदा को फोन पर बता दी थी।

भोजपुर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई कहते हैं कि वे मृतक की पत्नी की बयान ले रहे हैं और मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 
					



