Sirmour News: बालासुंदरी मंदिर में 38 हज़ार ने टेका माथा! लाखों के कैश सहित सोना-चांदी भी किया अर्पित
Sirmour News: एक तरफ जहां नवरात्रि खत्म होने के साथ ही प्रदेश के अन्य मंदिरों और शक्तिपीठों से भक्तों की रौनक गायब हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ जिला सिरमौर में स्थित माता बालासुंदरी मंदिर में आस्था का सैलाब लगातार उमड़ रहा है।
Sirmour News: बालासुंदरी मंदिर में 38 हज़ार ने टेका माथा! लाखों के कैश सहित सोना-चांदी भी किया अर्पित
बालासुंदरी मंदिर में वीरवार को माता का आशीर्वाद प्राप्त करने हजारों की संख्या में भक्त उमड़े। इस दौरान श्रद्धालुओं ने परिवार सहित मां के चरणों में शीश नवाया और सुख-समृद्धि की कामना की।
बता दे, श्रद्धालुओं के सुबह से ही मंदिर में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका था। इस दौरान तक़रीबन 38000 श्रद्धालुओं ने माता के दर पर शीश नवाया और सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान भक्तों ने मां के चरणों में 18,64,520 रूपए का चढ़ावा भी अर्पित किया। जबकि 1150 ग्राम चांदी और 20 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना भी माता रानी को भेंट स्वरूप चढ़ाया।