Sirmour News: महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म! पहले से ही है तीन बेटियां…
Sirmour News: जुड़वा बच्चों को जन्म देना थोड़ा सामान्य है, लेकिन एक ही समय पर एक जैसे तीन बच्चों का जन्म बहुत असामान्य घटना है। आज हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में एक महिला के साथ ये अनोखी घटना हुई है।
Sirmour News: महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म! पहले से ही है तीन बेटियां…
महिला ने नाहन मेडिकल कॉलेज में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। किरण देवी पत्नी मदन सिंह शिलाई विकास खंड के नैनीधार पंचायत के कलोग गांव की रहने वाली है।
बता दें कि किरण देवी को लेबर पेन होने के चलते उसे आज सुबह ही नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया था। यहां पर चिकित्सकों ने महिला को एडमिट किया और उसकी नॉर्मल डिलीवरी करवाने की तैयारी की।
महिला के गर्भ में एकसाथ तीन-तीन बच्चे पल रहे हैं, इस बात की जानकारी किसी को न थी। जब नॉर्मल डिलीवरी हुई तब महिला ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया जिससे सभी प्रफुल्लित हो उठे।
चिकित्सक के मुताबिक, तीनों बच्चे और उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं। मिस्त्री का काम करने वाले किरण देवी के पति मदन सिंह ने बताया कि उनकी पहले से ही तीन बेटियां है। ऐसे में तीन और बेटियों ने जन्म ले लिया है जोकि उनके लिए बड़ी सौभाग्य की बात है।