
Sirmour News: शिलाई की बेटी ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के सामने खोली शिक्षा व्यवस्था की पोल
अनाथ छात्रा ने मंत्री के सामने उठाई शिक्षा की समस्या

1964 से आज तक नहीं पढ़ाया जा रहा विज्ञान विषय
दुर्गम क्षेत्र में अभिभावकों के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं

Sirmour News: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के बकरास में बुधवार को हुए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में एक अनाथ छात्रा ने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।
Sirmour News: शिलाई की बेटी ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के सामने खोली शिक्षा व्यवस्था की पोल
छात्रा ने कहा कि बकरास स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण विज्ञान विषय नहीं पढ़ाए जा रहे हैं। यह स्कूल 1964 में बना था, लेकिन आज तक यहां पूरा स्टाफ नहीं है।
छात्रा ने कहा कि वह खुद इस स्कूल से 12वीं पास कर चुकी है। उसे यहां राजनीतिक शास्त्र और इतिहास की पढ़ाई करने का विकल्प मिला था।
उसने कहा कि दुर्गम क्षेत्र शिलाई में अभिभावकों के पास अपने बच्चों को निजी स्कूलों में भेजने का पैसा नहीं है। इसलिए उन्हें सरकारी स्कूलों पर ही निर्भर रहना पड़ता है।
छात्रा के वक्तव्य के दौरान लोगों ने भी खूब तालियां बजाईं। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने छात्रा की बात सुनकर कहा कि वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे।
छात्रा की बातों से यह साफ हो गया कि शिलाई जैसे दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था अभी भी बहुत खराब है। सरकार को इस समस्या पर ध्यान देकर सुधार करने की जरूरत है।




