Sirmour News: सिरमौर में अफीम की खेती का पर्दाफाश! आरोपी गिरफ्तार
Sirmour News: जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में पुलिस ने अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। मामले में नईया राम निवासी गांव लठियाणा, जामूकोटी तहसील ददाहु, जिला सिरमौर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है।
Sirmour News: सिरमौर में अफीम की खेती का पर्दाफाश! आरोपी गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना रेणुका जी की पुलिस टीम गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि नईया राम ने अपने खेतों में अफीम की खेती कर रखी है।
पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने जब मौके पर दबिश दी तो यहां खेतो में उगाए गए अफीम के 153 पौधे बरामद हुए। लिहाजा पुलिस ने अफिम के पौधो से सैंपल लिए और उन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रेणुका जी में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।