

Sirmour News: सिरमौर में दर्दनाक हादसा! नेशनल हाईवे पर ट्रक ने कुचला स्कूटी सवार! देखें कहां पेश आया हादसा
Sirmour News: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में मंगलवार की सुबह पांवटा साहिब नाहन कालाअंब NH 07 पर एक दर्दनाक हादसा पेशा आया है।

इस हादसे में 19 वर्षीय युवक अक्षय, जो सराहां का रहने वाला था, अपनी स्कूटी पर पांवटा साहिब की ओर जा रहा था।
Sirmour News: सिरमौर में दर्दनाक हादसा! नेशनल हाईवे पर ट्रक ने कुचला स्कूटी सवार! देखें कहां पेश आया हादसा
वहीं, नाहन से एक ट्रक आ रहा था। दोनों की भिड़ंत बोहलियों के समीप एक तीखे मोड़ पर हुई, जिसमें स्कूटी चालक ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया।

इस घटना की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाहन सदर थाना को सूचना दी। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। नाहन पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी है।


यह घटना हमें याद दिलाती है कि सड़क सुरक्षा कितनी महत्वपूर्ण है और तीखे मोड़ों पर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस दुखद घटना के प्रति हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।





