Sirmour News: उद्योगपति को उसी के घर में बंधक बना कर दिया लूटपाट को अंजाम…
Sirmour News: हिमाचल प्रदेश जिला मुख्यालय नाहन में एक व्यक्ति के साथ उसके खुद के मकान में घुसकर 2 बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित कालाअम्ब औद्योगिक क्षेत्र में एक उद्योग का मालिक है। तथा नाहन शहर के वार्ड नंबर-3 शिमला रोड पर स्थित किराए के मकान में करीब रात 8:00 बजे इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस को दी जानकारी में पीड़ित ने बताया कि उसके कमरे पर मकान में पहुंच बदमाशों ने उद्योगपति को बंधक बनाया और लैपटॉप, सोने की 2 अंगूठियां व सोने की चेन लेकर मौके से फरार हो गए।
वही मामले की सूचना मिलने के बाद डीएसपी हेड क्वार्टर मीनाक्षी शाह ने मौके पर पहुंचकर दौरा किया तथा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि, काला अंब में एनके उद्योग के मालिक नरेंद्र गुलाटी नहान में किराए के मकान में अकेले रहते हैं उसी बीच उनके मकान में दो व्यक्ति किराए का मकान ढूंढने आए और मालिक से पूछताछ करने के बाद उन्होंने मालिक के बदमाशों ने उद्योगपति के हाथ बांध दिए और कुछ नकदी के अलावा घर में रखा कीमती सामान ले उड़े।
इसके बाद पीड़ित नरेंद्र गुलाटी किसी तरह मकान की खिड़की से निकले और शहर की गुन्नूघाट पुलिस चौकी को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर दी और मामले की गहनता से जांच में जुट गई।
उधर, जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी शाह ने लूटपाट के मामले की पुष्टि की है तथा मां इसी मामले में वीरवार रात को एसपी रमन कुमार मीणा ने निर्देश देखकर टीम का गठन किया है तथा या आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को पुलिस की हिरासत में लिया जाएगा।