Sirmour News: एचआरटीसी इंस्पेक्टर के बेटे ने किया कमाल! AIIMS बिलासपुर में ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन बना साहिल
Sirmour News: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर निवासी युवक ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर कमाल कर दिखाया है, जिससे न केवल उनके परिजन बेहद खुश है बल्कि वह अन्य बेटों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरे हैं। सिरमौर जिले के नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते अंबवाला के रहने वाले साहिल का चयन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बिलासपुर में ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन के पद पर हुआ है। यह सफलता हासिल करने के साथ ही उन्होंने साबित कर दिखाया है कि अगर मन में कुछ करने का जुनून सवार हो तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है फिर चाहे परिस्थिति जैसी भी हो। बता दे, साहिल ने एम्स सीआरई की परीक्षा को दिया था जिसमें वह सफल रहे।



उन्होंने 24वां रैंक प्राप्त कर AIIMS बिलासपुर में यह पद हासिल किया। बताते चले कि साहिल ने नाहन से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। साहिल के पिता अनिल कुमार हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता हेमलता एक कुशल गृहिणी हैं। साहिल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।



