Sirmour News: गिरिपार में ग्यास महोत्सव पर अतिकांत का “श्री गणेश”! कलाकारों ने बांधा समां
परशुराम नवयुवक मंडल मशवा द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों का मनोरंजन
Sirmour News: गिरिपार क्षेत्र के मशवा में परशुराम नवयुवक मंडल द्वारा ग्यास महोत्सव पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
जाने माने कारोबारी नरेश चौहान और सहायक अभियंता वीरेंद्र शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Sirmour News: गिरिपार में ग्यास महोत्सव पर अतिकांत का “श्री गणेश”! कलाकारों ने बांधा समां
ग्यास महोत्सव के अवसर पर गिरिपार क्षेत्र के मशवा में परशुराम नवयुवक मंडल द्वारा सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया।
जाने माने कारोबारी नरेश चौहान मुख्य अतिथि और सहायक अभियंता वीरेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक अतिकांत वर्मा ने “श्री गणेशा” गाकर शुरुआत की और उसके बाद “हाथ जोड़ के बोली”, “शिव का बंधन किया करो जी”, “ओम नमो शिवाय”, “न छेड़ो हमें” जैसे गानों से दर्शकों का मन मोह लिया।
पहाड़ी गायक राजेश खदराईक ने भी अपने गानों “बोलो कोबे खे तोडीके रे कूकडे चाके”, “दिल नहीं तुड़ना साथी नहीं छोड़ना” से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
हरिचंद ठाकुर ने “अरे बेलुआ”, “शुके धारो दा”, और “हाये रे मनो” जैसे गीत प्रस्तुत किए, वहीं गायक हितेंद्र शर्मा ने “मामा नोरू”, “बोलो पाणी रे” जैसे गानों से माहौल में उत्साह भरा।
नन्हे कलाकार गोरव चौहान ने “चिठ्ठी लिखी प्यारों री”, “साहिबा मेरी”, और “हाटी री माटी” पर अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।
गायक हनी सिंह ने “कालियो रे हाडो” और खजान सिंह कंवर ने “रेणुका माईये मां माईये” गाना प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता रणदीप चौहान, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अजय कंवर, अमित कंवर, विनोद कंवर, सतीश कंवर, राहुल कंवर, प्रवीन कंवर, अरविंद कंवर, नीरज कंवर, बलवीर सिंह, पूर्व उपप्रधान विशन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रघुवीर फौजी, राजेन्द्र शर्मा, दया राम, मितर सिंह, जय सिंह और सुरेश भी उपस्थित थे।
ग्यास महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और इस आयोजन ने क्षेत्र की संस्कृति और परंपराओं का अनूठा संगम प्रस्तुत किया।