Sirmour News: जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी जंग, 13 घायल
Sirmour News: जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में हरियाणा से सटे खारी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। जिसमें कई लोग घायल होने की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक एक गुट ने मलकियत जमीन से रास्ता बंद कर कर दिया था जिसको लेकर विवाद पैदा हुआ है, शुरुआत में पेयजल लाइन बिछाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था।
जानकारी मिली है कि खूनी संघर्ष में दोनों ही गुटों द्वारा लाठी और डंडों के लोहे की रोड का भी इस्तेमाल किया गया, घायलों को डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है।
बता दें कि प्रशासन व पुलिस आपसी तालमेल के जरिए इस रास्ते को खुलवाने की कोशिश कर रही है क्योंकि बताया जा रहा है कि इस जगह पर कोई भी सरकारी रास्ता नहीं है।
घटनास्थल पर प्रदर्शन की वजह से भी माहौल तनावपूर्ण हो गया था। शुरुआती जांच के मुताबिक गुटों में वीरवार शाम भी बहस बाजी हुई थी जो शुक्रवार को खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई।
फिलहाल पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है। घटनास्थल पर तनातनी का माहौल चल रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस मौके पर सुबह से ही तैनात है। पुलिस द्वारा क्रॉस एफ आई आर दर्ज कर ली गई है तथा मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई है।
बताया जा रहा है कि समय पर पुलिस के न पहुंचने की सूरत में वारदात एक संगीन जुर्म में भी तब्दील हो सकती थी।
वहीं, मौके पर एसडीएम व तहसीलदार के अलावा कालाअंब के थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद है।