Sirmour News: नशे में धुत्त एचआरटीसी परिचालक की लापरवाही से यात्री की मौत, सस्पेंड
Sirmour News: हिमाचल रोडवेज़ ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचआरटीसी) के नाहन डिपो के एक परिचालक की ड्यूटी के दौरान लापरवाही और शराब के नशे में होने के कारण एक यात्री की मौत हो गई। निगम ने आरोपी परिचालक को सस्पेंड कर हेडक्वार्टर नाहन फिक्स कर दिया है।
ददाहू-अंधेरी रूट पर हुई घटना…
यह घटना 7 जनवरी को अंधेरी-चंडीगढ़ रूट पर हुई। बस ददाहू से अंधेरी पहुंची, जहां चालक और परिचालक बस खड़ी कर सोने चले गए।
इस दौरान बस में संगड़ाह क्षेत्र के यात्री रमेश चंद बैठे रह गए, जो कि अगले दिन बस में अचेत अवस्था में पाए गए।
अगले स्टेशन पर मिली यात्री की लाश….
अगली सुबह जब बस अंधेरी से चंडीगढ़ के लिए निकली, तो अगले स्टेशन पर बस में यात्री के अचेत पड़े होने का पता चला।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
बस में अफरा-तफरी मच गई। ददाहू पहुंचने पर यात्री को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि…
पुलिस जांच में पता चला कि परिचालक दौलत राम ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में था। विभागीय जांच के बाद उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया गया।
निगम ने की पुष्टि…
एचआरटीसी के आरएम अंशित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी परिचालक का हेडक्वार्टर नाहन फिक्स कर दिया गया है। सैक्शन अधिकारी इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे।