Sirmour News : नाहन की काजल ने चार परीक्षाएं पास कर रचा इतिहास, लखनऊ एम्स में देंगी सेवाएं
सपनों को सच करने वाली बेटी की कहानी
नाहन की काजल चौधरी ने अपनी मेहनत से सबको हैरान कर दिया है, चार बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं पास कर उन्होंने लखनऊ एम्स में नर्सिंग ऑफिसर का पद हासिल किया है।
नहान काजल चौधरी ने लगातार चार कठिन परीक्षाओं में सफलता पाई है मई 2024 में मिलिट्री नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनीं और फिर ईएसआईसी और एसजेपीजीआई में नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा पास की जिसके बाद आखिर में एम्स में सपना पूरा किया।
उनकी ज्वाइनिंग 30 मार्च को होगी, काजल का कहना है कि स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई को गंभीरता से लेने से सफलता आसान होती है। उनकी यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा है।
परिवार और प्रेरणा का साथ
काजल के पिता राकम सिंह निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं और मां राज देवी हिमाचल पुलिस में हैं। सेना से रिटायर्ड नाना उनकी प्रेरणा बने साथ ही माता-पिता ने हर कदम पर साथ दिया।
शिक्षा से शुरू हुआ सफर
काजल ने आर्मी स्कूल नाहन से शुरुआती पढ़ाई की। डॉ. वाईएस परमार महाविद्यालय से आगे की शिक्षा ली। भुवनेश्वर एम्स से बीएससी ऑनर्स पूरा किया और फिर यहीं से उनके सपनों को पंख लगे।
मेहनत का फल
काजल का मानना है कि मेहनत और लगन से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने घर पर पढ़ाई को दोहराने की सलाह दी। उनकी सफलता नाहन का गर्व बन गई।
हिमाचल और जिला सिरमौर की इस बेटी ने साबित कर दिखाया कि सपने मेहनत से सच होते हैं। लखनऊ एम्स में उनकी नई शुरुआत प्रेरणादायक है।