Sirmour News: पहले लालच देकर बुलाता था घर फिर करता था ये काम, अब आया पुलिस के शिकंजे में
Sirmour News: जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी में में एक व्यक्ति दुकान की आड़ में सट्टा लगवाते हुए पुलिस ने दबोचा है।
पुलिस द्वारा मिली सूचना के मुताबिक व्यक्ति को उस समय हिरासत में लिया गया जब नाहन पुलिस की टीम गश्त पर थी।
गश्त के दौरान किसी खास द्वार गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति एक रुपए के बदले 80 रुपए का लालच देकर लोगों को सट्टा लगवा रहा है।
तभी पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश दी, छापामारी के दौरान व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जिसकी पहचान सुमेर चन्द निवासी गांव धौण डा0 रामा, नाहन के तौर पर हुई है, तथा रेणुका दोसडका स्थित दुकान के बाहर खड़े होकर एक रुपये के बदले अस्सी रुपये देने का प्रलोभन देकर सरेआम दडा सट्टा लगवाते हुए व्यक्ति को दबोचने में पुलिस को सफलता मिली है।
पुलिस टीम द्वरा आरोपी के कब्जे से दड़ा सट्टा की पर्चियों सहित कुल 1590/- रूपए भी बरामद किये गए हैं ।
उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13A-3-67 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।
मामले में पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है।