Sirmour News: पांवटा साहिब का हर्षित वेटलिफ्टिंग में करेगा सुंदरनगर में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व
Sirmour News: कोटडी व्यास के छात्र का स्टेट लेवल के लिए हुआ चयन
Sirmour News: शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय, कोटडी व्यास के छात्र हर्षित ने अंडर-19 वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल हासिल किया है। इस उपलब्धि के आधार पर हर्षित का स्टेट लेवल के लिए चयन हुआ है।
Sirmour News: पांवटा साहिब का हर्षित वेटलिफ्टिंग में करेगा सुंदरनगर में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व
स्टेट कोचिंग कैंप नाहन में हो रहा आयोजित
हर्षित वर्तमान में स्टेट कोचिंग कैंप में भाग ले रहा है, जो गवर्नमेंट बॉयस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नाहन में 19 से 22 अक्टूबर तक कोच विजय के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। इसके बाद, 23 से 26 अक्टूबर तक हर्षित सुंदरनगर, मंडी में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगा।
कोटडी व्यास पंचायत में खुशी का माहौल
हर्षित की इस उपलब्धि से कोटडी व्यास पंचायत में खुशी का माहौल है। हर्षित के पिता धर्मपाल ने अपने बेटे की सफलता पर विद्यालय स्टाफ को बधाई दी है।
स्कूल और पंचायत के सदस्यों ने दी बधाई
विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुवीर तोमर और स्कूल स्टाफ, प्रधान सुरेश कुमार, एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह, तथा अन्य सदस्यों ने हर्षित को बधाई दी और स्टेट टूर्नामेंट में उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हर्षित पिछले साल भी राज्य स्तर पर जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व कर चुका है और सभी को उम्मीद है कि वह इस बार भी शानदार प्रदर्शन करेगा।