Sirmour News: पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन पर बोला हमला! कही ये बड़ी बात
Sirmour News: पूर्व विधायक और भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कहा कि हाटी को जनजाति का दर्जा देने के मामले में प्रदेश सरकार का रवैया नकारात्मक है। बलदेव तोमर पांवटा साहिब में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार जिस हाटी प्रमाण पत्र को जारी नहीं करवा पा रही थी उसे उच्च न्यायालय ने कल जारी करवा दिया है। इस प्रमाण पत्र के तहत पात्र अभ्यर्थी बतौर जनजाति आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रपति की अधिसूचना के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 4 महीने से लोगों को जनजातीय लाभ बारे खामोशी धारण की हुई है।
बलदेव तोमर ने आरोप लगाया कि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान इस सर्टिफिकेट जारी करवाने में तरह-तरह की रुकावटें पैदा कर रहे हैं। उन्हें शिलाई के युवाओं को चिंता नहीं है। वे शिलाई की भोली भाली जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद शिलाई के युवाओं को जनजातीय प्रमाण पत्र जारी होने पर बधाई दी और इसे हक की जीत बताया।