Sirmour News: रात को पशुओं की चोरी कर मंडी में बेचते थे तस्कर! हरियाणा से दो गिरफ्तार
Sirmour News: जिला सिरमौर में पुलिस ने पशुओं की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपियों असलम इस्लाम व सद्दाम निवासी यमुनानगर हरियाणा को गिरफ्तार कर उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Sirmour News: रात को पशुओं की चोरी कर मंडी में बेचते थे तस्कर! हरियाणा से दो गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों से एक देसी कट्टा पांच राउंड भी बरामद किए गए हैं। जानकारी अनुसार, 5 मार्च को पुलिस थाना काला अंब में सुरेन्द्र पुत्र भूलर सिंह निवासी गांव कटोला डहर ड़ा. सैनवाला तह. नाहन ने शिकायत दर्ज करवाई कि 4 मार्च को उसने अपने पशुओं को पशुशाला में बाधा था।
लेकिन तभी देर रात उसने अपनी एक भैंस खुली हुई देखी। जिसके बाद जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि गौशाला का गेट खुला हुआ था और मौके से दो भेंसे गायब थी।
जिसके बाद सुरेन्द्र मेन रोड पर पहुंचा तो वहां उसे दोनों भैंसें मिली। इसके साथ ही सड़क किनारे खड़ा एक टेंपो भी दिखाई दिया। इसके बाद सुरेंद्र ने शोर मचाया लेकिन तब तक टेंपो चालक मौके से फरार हो गया।
हालांकि व्यक्ति ने टेंपो को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन तभी अंदर सवार एक व्यक्ति ने फायर कर दिया। वही शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
मामले में पुलिस द्वारा SIT का गठन कर जाँच की गई और दो आरोपियों को हरियाणा से हिरासत में लिया गया।
जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी सद्दाम पशुओं की मोहरी (पशु बाधने बाली रस्सी) को बेचने का काम करता था तथा मोहरी बेचने के बहाने हिमाचल में लोगो के घर आकर पशुओं की रेकी करता था।
रेकी करने के बाद यह पशु तस्कर बिना नम्बर के टेंपो को तिरपाल से ढककर हर सोमवार को हिमाचल राज्य में प्रवेश करते थे। जिसके बाद पशुओं को रात में चुराकर दूसरे दिन सहारनपुर पशु मण्डी में ले जाकर बेच देते थे।