Sirmour News: लापता राजमिस्त्री का श*व संदिग्ध हालत में नाले से बरामद! अब जांच में जुटी पुलिस! देखें क्या है पूरा मामला
Sirmour News: जिला सिरमौर के नाहन के अमरपुर मोहल्ला निवासी राजमिस्त्री मदनलाल का शव 21 जनवरी से लापता होने के बाद बीते दिन नाहन से करीब 10 किलोमीटर दूर पेट्रोल पंप के पास जंगल में एक नाले से बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
Sirmour News: लापता राजमिस्त्री का श*व संदिग्ध हालत में नाले से बरामद! अब जांच में जुटी पुलिस! देखें क्या है पूरा मामला
लापता हुए 10 दिन बाद शव बरामद
ढांक से गिरने से मौत की आशंका
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा
मृतक के परिजनों ने बताया कि 21 जनवरी की शाम मदनलाल घर से काम पर जाने के लिए निकले थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे।
परिजनों ने आसपास ढूंढा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने सदर थाना नाहन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
रविवार को परिजनों ने गोविंदगढ़ के युवकों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान नाहन-शिमला मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास जंगल में एक नाले में शव पड़ा मिला।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एएसपी सिरमौर सोमदत्त शर्मा ने बताया कि शव की हालत देखकर प्रतीत होता है कि मदनलाल की मौत ढांक से गिरने के कारण हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।