Sirmour News: सिरमौर पुलिस की SIU टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता! पूर्व प्रधान के घर से 78 पेटी अवैध शराब बरामद
Sirmour News: पांवटा साहिब के पुलिस थाना माजरा के अन्तर्गत आने वाले गांव कोलर में पुलिस ने छापेमारी के दौरान अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सुबह पांच बजे ही दबिश दी, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया। इतना ही नहीं यहां पुलिस ने 78 पेटी अवैध शराब बरामद की है।
पुलिस की कार्यवाही तकरीबन 4 घन्टे चली, जिसमें पुलिस ने तकरीबन 78 पेटी अवैध शराब बरामदगी की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक बीते कई दशको से कोलर पंचायत के पूर्व प्रधान अमर सिंह उसकी पत्नी व बेटा अवैध शराब तस्करी के गोरखधन्धे में संलिप्त थे।
बताया जा रहा है कि इन पर अवैध शराब तस्करी के मुकदमे भी दर्ज है। आज पुलिस ने उनके के निवास स्थान से 78 पेटी शराब बरामद की है। वहीं, अब पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना भी हो रही है।
बता दें कि अवैध शराब के इस काले कारोबार में परिवार ने पांवटा साहिब व आस पास के क्षेत्रो में भी अवैध शराब के कई अड्डे खोल रखे थे।
जहां रात के अंधेरे को ले लो या सुबह तडके बडी बडी मंहगी गाडियो में शराब सप्लाई की जाती थी, जिससे हिमाचल के राजस्व को भारी चूना लगाया जा रहा था।
इतना ही नही शहर में व आस पास के इलाको में होने वाली शादियों व कई बड़ी पार्टियो तक में अवैध शराब की सप्लाई दी जाती थी। और कही ना कही सरकारी खजाने को चूना लगाया जा रहा था। इस गोरखधन्धे में बाहरी राज्य के लोग भी सम्मलित बताए जा रहे है।
हकीकत में एक बड़ा समूह इस व्यवसाय से जुडा हुआ है। जिस पर पुलिस व प्रशासन को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता आन पड़ी है।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने सुबह ही दबिश दी है। पांवटा साहिब में जितने भी अवैध शराब के धंधे चल रहे हैं उनकी भी जांच की जाएगी।
फिलहाल अलग अलग प्रकार के ब्रांड्स की अवैध शराब की 78 पेटियां बरामद की गई है। आगे की कारवाई जारी है।