Sirmour News : सिरमौर पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के तहत मिली एक और बड़ी सफलता! 11.8 ग्राम चिट्टे सहित नकदी बरामद….
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और नशे के कारोबार करने वाले और नशा करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है ऐसे में पुलिस को एक बड़ी सफलता और हासिल हुई है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को सिरमौर पुलिस की SIU टीम को किसी विशेष से गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चिट्टा बेचने का कार्य करता है।
जिस पर पुलिस की SIU टीम ने त्वारित कार्यवाही करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर को मोहन लाल पुत्र अमर नाथ, निवासी वाल्मीकि नगर नाहन उपरोक्त के घर पर दबिश दी, आरोपी लंबे समय से अपने घर से ही चिट्टा (हेरोइन) बेचने का अवैध कारोबार चला रहा था।
जैसे ही पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली, तो 11.8 ग्राम चिट्टा और ₹11,900 नकद बरामद किए गए, और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि जिले में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।फिलहाल, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया, है आगामी कार्यवाही की जा रही है।