Sirmour News: स्मैक की खेप के साथ दो गिरफ्तार, यूं पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर…
Sirmour News: जिला सिरमौर में पुलिस चौकी पझौता के तहत पुलिस टीम ने दो तस्करों को स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कारवाई में जुटी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी पझौता की पुलिस टीम नाकाबन्दी व गश्त हेतू शिलाबाग, लेऊनाना मोड़ सड़क पर तैनात थी।
इसी दौरान करीब 6.40 बजे प्रातः सनौरा गिरीपुल की तरफ से एक मोटर साईकिल आई। जिसे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो मोटर साईकल पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे। दोनों संदिग्ध पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हे पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर मोटर साईकल चालक ने अपना नाम रेशव गाँव खोनी डा0 हाटकोटी त0 जुब्बल जिला शिमला और मोटर साईकिल के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रिषभ नेगी गाँव समाला वार्ड न0 4, भराड़ा रोड़ रोहडू, जिला शिमला बतलाया।
तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 24.47 ग्राम चिट्टा बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ मे ND&PS Act के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच जारी है ।