in ,

Sirmour News: हर्षवर्धन चौहान ने जल शक्ति विभाग को सिरमौर में पेयजल समस्या से निपटने के दिए निर्देश

Sirmour News: हर्षवर्धन चौहान ने जल शक्ति विभाग को सिरमौर में पेयजल समस्या से निपटने के दिए निर्देश

Sirmour News: हर्षवर्धन चौहान ने जल शक्ति विभाग को सिरमौर में पेयजल समस्या से निपटने के दिए निर्देश

Sirmour News: हर्षवर्धन चौहान ने जल शक्ति विभाग को सिरमौर में पेयजल समस्या से निपटने के दिए निर्देश

Sirmour News: जिला सिरमौर के नाहन स्थित बचत भवन में आज जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उद्योग, संसदीय मामले, श्रम एवं रोजगार मंत्री तथा जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान ने की। बैठक में हिमाचल प्रदेश विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, विधायक नाहन अजय सोलंकी, पूर्व विधायक पच्छाद गंगूराम मुसाफिर व दयाल प्यारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Sirmour News: हर्षवर्धन चौहान ने जल शक्ति विभाग को सिरमौर में पेयजल समस्या से निपटने के दिए निर्देश

उद्योग मंत्री ने जल शक्ति महकमे को चंदोल उपमंडल के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों की पीसी बस्तियों को उठाऊ पेयजल योजना का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाला क्यार में उठाऊ पेयजल एवं सिंचाई योजना को सुचारू करने व ग्राम पंचायत कटाह शीतला को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने नेरीपुल-पुलवाहन सड़क को ब्लैक स्पॉट में लेकर कार्य करने को कहा। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिकायत निवारण समिति सरकार और जनता की दूरी को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

उन्होंने उम्मीद जताई है कि बैठक के माध्यम से लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता प्रदेश में रिक्त पदों को भरना है। प्रदेश में शिक्षा को सुदृढ करने के लिए अध्यापक भर्ती की संख्या में बढोतरी की गई है। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बैठक के अध्यक्ष तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों को पारदर्शी एवं उत्तरदायी प्रशासन प्रदान करने की प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए हिमाचल प्रदेश में शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया।

Radhika Beauty 01
Sniffers05
Sniffers05
Bhushan Jewellers 04

उन्होंने कहा कि शिकायत निवारण समिति का उद्देश्य है कि समिति के माध्यम से जन शिकायतों के त्वरित निपटारे को प्राथमिकता प्रदान करते हुए उत्तरदायी एवं संवेदनशील शासन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के लोगों द्वारा प्राप्त शिकायत और मांगों का त्वरित एवं प्रभावी निदान सुनिश्चित करने के लिए आज जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में अवगत करवाया गया की उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा में मल निकासी योजना के लिए भूमि की आवश्यकता के लिए अनापति प्रदान की जा चुकी है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

बैठक में बताया गया की श्री रेणुका जी में लगभग 16 करोड़ रुपए से बनने वाली मलनिकासी योजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट वित पोषण हेतु उच्च कार्यालय को भेजी जा चुकी है, परशुराम ताल के जिर्णाद्धार के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट मुख्य अभियंता कार्यालय भेजी जा चुकी है। बैठक में पशु चिकित्सालय कफोटा में पशु चिकित्सक की स्थाई नियुक्ति, राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में विज्ञान के अध्यापक और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मिश्रवाला में रिक्त पदों को भरने की मांग रखी गई।

दो सड़का एवम जड़ज़ा में वर्षाशालिका व शौचालय की मांग, नाहन शहर में आवारा कुत्तों, बंदरों व पशुओं का निवारण की मांग भी रखी गई। धारटीधार क्षेत्र में बैंक शाखा खोलने की मांग, ग्राम पंचायत छछेती मालगी में पटवार सर्किल खोलने और पटवार खाना भरोग बनेड़ी में वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत प्रत्येक माह में पांच दिवसों के लिए नायब तहसीलदार की प्रतिनियुक्ति करने की मांग भी रखी गई।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it's all about "आपकी बात"!

Himachal Accident: देव कमरुनाग के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त! चालक गंभीर घायल

Himachal Accident: देव कमरुनाग के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त! चालक गंभीर घायल

Sirmour News: जिला में 70 प्रतिशत लोगों के बन चुके आभा कार्ड! स्वास्थ्य सुविधा के लिए जरुरी होगी आभा आईडी

Sirmour News: जिला में 70 प्रतिशत लोगों के बन चुके आभा कार्ड! स्वास्थ्य सुविधा के लिए जरुरी होगी आभा आईडी